बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत महुदी गांव का विवाद नया नहीं है. इस गांव में रास्ते को लेकर 1984 से विवाद चलता आ रहा है. बताया जाता है कि महुदी गांव में राणा मुहल्ला, कोइरी मुहल्ला, हरिजन मुहल्ला, गड़वा टोला के दो अखाड़ों से रामनवमी का जुलूस निकलता है.
दोनों अखाड़े के लोग जुलूस को राणा मुहल्ला से महुदी मुसलिम टोला होकर सोनपुरा और हरली मेला तक ले जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन दोनों अखाड़े को महुदी मुसलिम टोला से जाने नहीं दिया जाता है. इसी को लेकर मुख्य विवाद है. इसे लेकर कई बैठक भी हो चुकी है, लेकिन विवाद नहीं सुलझा है. जुलूस को लेकर दोनों पक्षों में विवाद न हो, इसे लेकर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की जाती है. प्रत्येक वर्ष इसी को लेकर विवाद होता रहा है.