17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटा काम करेगा कंट्रोल रूम

बिजली विभाग ने जारी किया नंबर हजारीबाग. बिजली विभाग की ओर से रामनवमी के मद्देनजर 24 घंटे बिजली देने की तैयारी की गयी है. जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो, इसके लिए महाप्रबंधक एसके सिंह ने जीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है, जो 24 घंटे तक काम करेगा. वहीं शिकायत के लिए फोन नंबर […]

बिजली विभाग ने जारी किया नंबर
हजारीबाग. बिजली विभाग की ओर से रामनवमी के मद्देनजर 24 घंटे बिजली देने की तैयारी की गयी है. जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो, इसके लिए महाप्रबंधक एसके सिंह ने जीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है, जो 24 घंटे तक काम करेगा. वहीं शिकायत के लिए फोन नंबर 06546-226959 जारी किया गया है. कंट्रोल रूम में तीन पालियों में कर्मचारी मौजूद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष, मिशन कार्यालय, सिंदूर विद्युत उपकेंद्र में कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं. जिसमें कुशल मजदूरों के साथ दैनिक मजदूर भी तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक करने को लेकर तैयार रहेंगे.
सब-स्टेशन नंबर
सिंदूर 9471141859
मिशन 06546224522
लोहसिंघना 9934029859
जबरा 8674904716
डेमोटांड 7541825354
बडकागांव 8989923551
केरेडारी 9835098493
कवालू 9576657726
बनासो 9572290885
बरही 7070633519
पदमा 7070633531
बरकट्ठा 7070633531
चौपारण 7070622089
कटकमसांडी 8292375784
इचाक 9470958513
सब-स्टेशनों का नंबर जारी
जिले के विभिन्न विद्युत सब-स्टेशनों को बिजली विभाग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नंबर जारी किया है. अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग रामनवमी के दौरान अधिक से अधिक समय बिजली देने के लिए तत्पर है. इसकी तैयारी कर ली गयी है.
सब स्टेशनों में मरम्मति कार्य पूरा हो गया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सब-स्टेशन के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. कनीय अभियंता तुलसी दास महतो सिंदूर सब-स्टेशन की तकनीकी गड़बड़ी ठीक करेंगे. इस क्षेत्र के उपभोक्ता 9430114292 पर शिकायत कर सकते हैं. इसी अमित कुमार भगत लोहसिंघना, जबरा और मिशन सब-स्टेशन में तैनात रहेंगे. इनका नंबर 9431133733 है. डेमोटांड़, बड़कागांव, केरेडारी, कवालू सब-स्टेशन कनीय अभियंता संजय महतो मो-9546532639 पर शिकायत की जा सकती है. बरही, पदमा, बरकट्ठा, चौपारण सब-स्टेशन के लिए कनीय अभियंता रोहितास कुमार मो- 9431350603 व कटकमसांडी व इचाक सब-स्टेशन के लिए कनीय अभियंता एसके कश्यप मो-9955436621 पर शिकायत की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें