बरही : तेलीटोला निवासी विजय साव (50) पिता-प्रसादी साव का शव मंगलवार की सुबह ग्राम उजैना बाईपास स्थित एक खेत में मिला. उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं. पुलिस ने आशंका जतायी है कि उसकी पीट पीट कर हत्या की गयी है. शवके पास उसका मोबाइल, साइकिल व टिफिन बरामद हुआ है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. जानकारी के अनुसार वह सेंटरिंग मिस्त्री का काम करता था. सोमवार को वह दिन के लगभग एक बजे काम पर निकला था. शाम को घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोज रहे थे. परिजनों को आशंका है कि किसी ने दुश्मनी के कारण उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
