14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटकमसांडी : वार्डेन ने पीटा, 11 छात्राएं घायल

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की नव नियुक्त शिक्षिका सह वार्डेन रेखा कुमारी ने 11 छात्राओं की डंडे से पिटाई की. इनमें गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं आठ छात्राओं का कटकमसांडी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया […]

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की नव नियुक्त शिक्षिका सह वार्डेन रेखा कुमारी ने 11 छात्राओं की डंडे से पिटाई की. इनमें गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं आठ छात्राओं का कटकमसांडी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, बीइइओ नागेश्वर सिंह, मुखिया सरिता देवी व अन्य विद्यालय पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी डीसी रविशंकर शुक्ला व डीएसइ इंदुभूषण सिंह को दी. डीएसइ ने बीइइओ को पूरे मामले की जांच कर दोषी नवनियुक्त शिक्षिका सह वार्डेन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. बीइइओ नागेश्वर सिंह ने छात्राओं की पिटाई के मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वार्डेन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं सदर अस्पताल में घायल छात्राओं से एपीओ अंजुला कुमारी मिली.
क्या है मामला : वार्डेन के निर्देश पर जब छात्राएं शाम को नाश्ता करने किचेन रूम में पहुंची, तो शिक्षिका रेखा कुमारी ने हंगामा करने के आरोप में छात्राओं की डंडे से पिटाई कर दी.
इसमें 11 छात्राओं घायल हो गयी. इनमें 11वीं की छात्रा वर्षा कुमारी, रीमा राणा, जबकि सातवीं कक्षा की काजल, सीमा, प्रिया भारती, सोनाली, सिम्पी, लता मसीह तथा छठी कक्षा की अंजली, मैमुन खातून और प्रियांशु चोटिल हुई. इनमें गंभीर रूप से घायल अंजली, प्रिया भारती व सोनाली को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, बीइइओ ने उस डंडे को जब्त कर लिया, जिससे छात्राओं की पिटाई की गयी थी.
छात्राओं ने कहा, असंवेदनशील हैं वार्डेन
इधर छात्राओं ने कहा कि पूर्व वार्डेन की भांति नवनियुक्त वार्डेन की भी कार्यशैली छात्राओं के प्रति असंवेदनशील है. छात्राओं ने यह भी बताया कि पहले शाम का नाश्ता छात्राओं को बेड रूम में दिया जाता था, मगर नवनियुक्त वार्डेन ने किचेन रूम में जाकर नाश्ता लेने का फरमान सुनाया है. शाम में जब छात्राएं नाश्ता लेने गयी तो उन्होंने हंगामा करने का आरोप लगा कर डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी.
पूरा घटनाक्रम सही : सीओ
सीओ नीतू कुमारी ने स्थल निरीक्षण करने के बाद कहा कि पूरा घटनाक्रम सही है. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.
आरोपी शिक्षिका ने कहा-पिटाई से नहीं, गिरने से छात्राएं हुईं घायल
आरोपी वार्डेन और शिक्षिका रेखा देवी ने कहा कि उन्होंने छात्राओं की पिटाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार है. छात्राएं पिटाई से नहीं बल्कि गिरने से घायल हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें