Advertisement
चाल धंसने से मजदूर की मौत
मामला अंबाझरना के अवैध कोयला खदान का बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंबाझरना जंगल स्थित अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृत मजदूर चंदौल-पुंदौल गांव का असगर मियां 30 वर्ष पिता सहजली मियां है. खदान मालिक बादम निवासी मो नदीम आदि ने शव को […]
मामला अंबाझरना के अवैध कोयला खदान का
बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंबाझरना जंगल स्थित अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृत मजदूर चंदौल-पुंदौल गांव का असगर मियां 30 वर्ष पिता सहजली मियां है. खदान मालिक बादम निवासी मो नदीम आदि ने शव को खदान से निकाल कर सहजली मियां के घर पहुंचा दिया. घटना रविवार दिन की है.
ये लोग रात होने के बाद शव को लेकर मजदूर के घर पहुंचे, जहां मृत मजदूर के परिजनों ने खदान मालिक को बंधक बना लिया. इसकी सूचना बड़कागांव थाना प्रभारी अकील अहमद को मिली. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ चंदौल-पुंदौल मृतक के घर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. देर रात तक ग्रामीणों ने पंचायत कर खदान मालिक मोहम्मद नदीम से मुआवजा के तौर पर असगर के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये देने का तय किया.
वहीं पुलिस ने शव को सोमवार को बड़कागांव थाना यूडी कांड संख्या 1/17 के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. यूडी कांड मृतक के बड़े भाई असरफ अली के आवेदन पर दर्ज किया गया है. आवेदन में अम्बा झरना जंगल में मवेशी चराने के दौरान कोयला खदान में दब जाने की बात का जिक्र है. तहकीकात में पता चला कि उसकी मौत रविवार को दिन में ही कोयले की चाल धंसने से हो गयी थी. ज्ञात हो कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के जंगलों में कई अवैध कोयला खदान है. जिसकी डोजरिंग नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement