Advertisement
तीन लोगों की मौत
दुर्घटना. चौपारण व बरही में तीन सड़क हादसा बरही : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. सिंरावा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में गोतिया पद्मा निवासी रंगो महतो (52) मौत हो गयी. वह बाइक से चौपारण जा रहे थे. इसी दौरान वाहन […]
दुर्घटना. चौपारण व बरही में तीन सड़क हादसा
बरही : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. सिंरावा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में गोतिया पद्मा निवासी रंगो महतो (52) मौत हो गयी. वह बाइक से चौपारण जा रहे थे. इसी दौरान वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. वहीं जीटी रोड पर बकोइया के पास अॉटो के पलट जाने से लसकरी निवासी मो शाफिक (45) पिता-पीर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया.
बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची, रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इस हादसे में पवई निवासी पूनम देवी, पुरहरा निवासी रूबी देवी, ग्राब ढाब निवासी जमुना देवी, बच्छाई निवासी पूरनी देवी व दो वर्षीय बालक ईसा कुमार घायल हो गये. सभी का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.
चौपारण. ग्राम पंचायत बसरिया में वाहन की चपेट में आने से सहदेव दांगी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि अनियंत्रित वाहन कठांबा के पास पलट गयी. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
गांववालों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक बसरिया का रहनेवाला था. सूचना के बाद थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख शव के साथ लोगों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजा व चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.थाना प्रभारी के समझाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement