बड़कागांव : एनटीपीसी के अधीन अंबे कोल माइंस ने गुरुवार को आराहारा स्थित बुंदवाटांड़ में कोयला खनन का कार्य शुरू किया. त्रिवेणी कंपनी के बाद अंबे कंपनी एनटीपीसी की दूसरी कंपनी है, जिसकी ओर से खनन का काम शुरू किया गया है. खनन स्थल पर एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक पीएम प्रसाद, महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा, बलराम पांडेय, कोमल चंद साहू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया.
इससे पूर्व एनटीपीसी के महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा, अंबे कंपनी के साइड इंचार्ज बलराम पांडेय ने विधिवत भूमि पूजन की. कार्यकारी निदेशक पीएम प्रसाद ने कहा कि कोल परियोजना के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मौके पर आराहारा एवं बरवाडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित होकर इस खनन कार्य का समर्थन किया.
खनन कार्य के लिए आराहरा एवं पंकरी बरवाडीह गांव में दो अलग-अलग खनन समिति बनायी गयी है. आराहरा गांव में विस्थापित विकास समिति कोल खनन पंकरी बरवाडीह पूर्वी एवं पंकरी बरवाडीह गांव में कोयला खनन परियोजना मजदूर संघ पंकरी बरवाड़ी के नाम से बनाया गया है. पंकरी बरवाडीह खनन परियोजना समिति में 300 सदस्य शामिल हैं, जबकि आराहरा विकास समिति में 51 सदस्य शामिल हैं. इस अवसर पर जीएम एसके तिवारी, पी प्रताप, थाना प्रभारी अकील अहमद, एसआइ अनिल कुमार सिंह, मो शमीम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
खनन उद्घाटन कार्य प्रारंभ के दौरान दोनों समिति के सदस्यों में से कोमल चंद साहू, अरविंद कुमार, रामचंद्र राणा, दीपक साव, संतोष कुमार, राजू राणा, दीपू साव, जमुना साहू, ओम प्रकाश, नंदलाल राणा, डुबहन साव, धनु प्रसाद निराला, बजरंग साव, सुनील कुमार साह, दिलीप कुमार साव, महावीर साव, प्रेम साव, किशोर राणा, विनोद शाह, बबलू कुमार, अजीत कुमार, नारायण साहू, मनु राम, चमन कुमार राणा, ओमप्रकाश शाह, अशोक राम, दौलत राम, गणेश राम, गोविंद साव, निर्मल साव, भोला साव, शशि कुमार, गोद नाथ महतो, बनवारी महतो, मुकुल महतो, तुलेश्वर महतो, कार्तिक महतो, गौरीशंकर, तुलसी राणा, सूरज महतो, बालेश्वर महतो, बुधन महतो शामिल थे.