बरही/कोडरमा : जवाहर घाटी में मंगलवार को एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है. शव की शिनाख्त सूरज रवानी (45) पिता-सोनू रवानी, आजाद मुहल्ला, झुमरी तिलैया के रूप में की गयी है. शव के साथ उसकी बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में परिजनों ने बरही थाना में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार वह 17 अक्तूबर से लापता था.
तिलैया निवासी सूरज रवानी कई मामलों में नामजद आरोपी था. तिलैया थाने में उसके विरुद्ध करीब आधे-दर्जन मामले दर्ज थे. वह कुछ मामलों में वह चार्जशीटेड भी था और तिलैया के आजाद मुहल्ले में रहता था. इस संबंध में उसके भाई ललन कुमार ने 23 अक्तूबर को तिलैया थाना में आवेदन दिया था. उसके लापता होने के बाद से ही उसका मोबाइल बंद था. सूत्रों की मानें, तो घटना के दिन सूरज रवानी एक लड़की के साथ शहर के एक होटल में देखा गया था.