ओके::हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 16 से पूजा अर्चना के साथ भगवान हनुमान का ध्वजारोपण7हैज1 में-भगवान हनुमान का ध्वजारोपण करते यज्ञ समिति के लोगहजारीबाग. शतचंडी महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ चुरचू गांव में पूजा-अर्चना के साथ गुरुवार को भगवान हनुमान का ध्वजारोपण किया. पुजारी हिरामन पांडेय, योगेंद्र पांडेय व गजेंद्र पांडेय थे. जिप सदस्य विनोद मेहता ने बताया कि 16 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी. 17 की संध्या अयोध्या से आयी महिला शांति श्रेया शास्त्री का प्रवचन, 18 को भोजपुरी गायिका कल्पना के द्वारा भक्ति जागरण, 19-20 अप्रैल को श्री श्री 108 सरोज जी दास महाराज बाल ब्यास प्रवचन, 21 को स्टार म्यूजिकल ग्रुप का भक्ति जागरण और 22 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा का आयोजन होगा.कार्यक्रम में यज्ञ समिति के अध्यक्ष बदरी प्रसाद मेहता, सचिव सुरेश मेहता, कोषाध्यक्ष गलू मेहता, उप-कोषाध्यक्ष इंद्रदेव मेहता, उपाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद मेहता, संगठन मंत्री विनोद प्रसाद मेहता, उप-सचिव बजरंगी प्रसाद मेहता, उप-संगठन मंत्री छोटन मेहता के अलावा बालेश्वर प्रसाद मेहता, अशोक मेहता, कृष्णा मेहता, प्रसादी ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, रामसेवक प्रसाद, दुखहर मेहता, रामसेवक मेहता, वजीर मेहता, संजय मेहता, अशोक मेहता, उगन मेहता, सुरेश पासवान, विजय पांडेय, दुलसी पासवान, देवकी मेहता, आचार्य राजेंद्र पंडित उपस्थित थे.
Advertisement
ओके::हनुमान प्राण प्रतष्ठिा यज्ञ 16 से
ओके::हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 16 से पूजा अर्चना के साथ भगवान हनुमान का ध्वजारोपण7हैज1 में-भगवान हनुमान का ध्वजारोपण करते यज्ञ समिति के लोगहजारीबाग. शतचंडी महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ चुरचू गांव में पूजा-अर्चना के साथ गुरुवार को भगवान हनुमान का ध्वजारोपण किया. पुजारी हिरामन पांडेय, योगेंद्र पांडेय व गजेंद्र पांडेय थे. जिप सदस्य विनोद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement