12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इचाक : 4200 जिलेटिन 1250 डेटोनेटर बरामद

इचाक : हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने चार हजार जिलेटीन और 1250 डेटोनेटर जब्त किये है़ं विस्फोटक टेंपो में रखे गये थे़ पुलिस ने तिलरा गांव से भी 200 जिलेटीन बरामद किये हैं. चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में घनश्याम मेहता (पिता […]

इचाक : हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने चार हजार जिलेटीन और 1250 डेटोनेटर जब्त किये है़ं विस्फोटक टेंपो में रखे गये थे़ पुलिस ने तिलरा गांव से भी 200 जिलेटीन बरामद किये हैं. चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है़
गिरफ्तार आरोपियों में घनश्याम मेहता (पिता छोटी मेहता), मुकेश कुमार मेहता (पिता महेश मेहता), पंकज मेहता (पिता टुकलाल महतो) तीनों कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के फुलवरिया बिघा गांव निवासी अौर इचाक के तिलरा गांव के नीरज ठाकुर (पिता महेंद्र ठाकुर) शामिल हैं.
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले से भी असमाजिक लोगों के पास विस्फोटक का कारोबार कर रहे थे. घनश्याम मेहता की निशानदेही पर ही तिलरा गांव के नीरज ठाकुर के घर से 200 जिलेटीन बरामद हुए़ विस्फोटक डोमचांच के बासुदेव महतो का है. जिस टेंपो में ये रखे गये थे, वह डोमचांच थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव निवासी प्रवीन मेहता का है. थाना प्रभारी ने बताया कि एक और टेंपो में विस्फोटक था, पर चालक उसे लेकर भाग गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें