Advertisement
शहर से तीन बाइक की चोरी
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना नहीं रुक रही है. सोमवार को शहर के अलग-अलग जगहों से तीन मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. एसडीओ कोर्ट के सामने से रोमी के डीलर मो एकराम उद्दीन का पैशन प्रो हीरो मोटरसाइकिल जेएच02एसी/3482 की चोरी हो गयी. उसके डिक्की में कटकमसांडी/ कटकमदाग क्षेत्र के डीलरों […]
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना नहीं रुक रही है. सोमवार को शहर के अलग-अलग जगहों से तीन मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. एसडीओ कोर्ट के सामने से रोमी के डीलर मो एकराम उद्दीन का पैशन प्रो हीरो मोटरसाइकिल जेएच02एसी/3482 की चोरी हो गयी. उसके डिक्की में कटकमसांडी/ कटकमदाग क्षेत्र के डीलरों का 116 चीनी का ड्राफ्ट जो लगभग 50 लाख रुपये का था, उसकी भी चोरी हो गया.
ड्राफ्ट चोरी के मामले में एमओ सुरेंद्र दास ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को ड्राफ्ट मिले तो इसकी सूचना कटकमसांडी एमओ को दें. वहीं बड़कागांव रोड के सुबोध कुमार की मोटरसाइकिल जेएच02 यू /6286 की चोरी हो गयी. एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की सूचना थाना में नहीं पहुंच पायी है. इधर बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने भी बड़कागांव रोड से बिना नंबर के पैशन प्रो मोटरसाइकिल लवारिश हालत में बरामद किया है. इसकी जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement