Advertisement
कुजू और घाटोटांड़ के जीएम के खिलाफ वारंट
हजारीबाग : टाटा की घाटोटांड़ आैर सीसीएल कुजू काेलियरी के जीएम समेत 100 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वारंट परिवहन कार्यालय में टैक्स बकाया को लेकर नीलाम पत्र न्यायालय से जारी किया गया है. 1602 लोगों पर रोड टैक्स चोरी का केस दर्ज है. टाटा की घाटाेटांड़, सीसीएल की कुजू, गिद्दी […]
हजारीबाग : टाटा की घाटोटांड़ आैर सीसीएल कुजू काेलियरी के जीएम समेत 100 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वारंट परिवहन कार्यालय में टैक्स बकाया को लेकर नीलाम पत्र न्यायालय से जारी किया गया है. 1602 लोगों पर रोड टैक्स चोरी का केस दर्ज है.
टाटा की घाटाेटांड़, सीसीएल की कुजू, गिद्दी वासरी व तापिन नॉर्थ पर परिवहन विभाग का 8,54,9500 रुपये टैक्स व दंड शुल्क बाकी है. निर्धारित समय पर शुल्क नहीं देने पर यह कार्रवाई की गयी है. इन दोनों कंपनियों में 9,166 वाहन ओवरलोडिंग के तहत कार्रवाई की गयी है. घाटाेटांड़ काेलियरी के 37 वाहन, कुजू के 2751 वाहन, गिद्दी के 5505 वाहन, गिद्दी वासरी के 1885 वाहन व नॉर्थ तापिन के 25 वाहनाें को ओवरलोडिंग करते हुए जिला परिवहन विभाग ने पकड़ा है.
शीघ्र गिरफ्तारी होगी : डीटीओ प्रणव कुमार पाल ने कहा कि सभी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. संबंधित जिले के एसपी व थाना को सूचना दे दी गयी है. 1200 लोगों के टैक्स डिफॉल्टर होने की सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement