Advertisement
यूनाइटेड बैंक से नोटों से भरा बैग उठानेवाले युवक की तलाश
हजारीबाग : यूनाइटेड बैंक मेन रोड शाखा से बैग में रखे सात लाख 48 हजार रुपये की चोरी करने वाले चोर की पहचान सीसीटीवी से हो गयी है. जो युवक बैंक के कैशियर चेंबर से बैग उठाया है उसका फोटो भी सीसीटीवी में आ गया है. बैंक के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी अब उस […]
हजारीबाग : यूनाइटेड बैंक मेन रोड शाखा से बैग में रखे सात लाख 48 हजार रुपये की चोरी करने वाले चोर की पहचान सीसीटीवी से हो गयी है. जो युवक बैंक के कैशियर चेंबर से बैग उठाया है उसका फोटो भी सीसीटीवी में आ गया है. बैंक के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी अब उस चोर का पता लगाने में जुट गये हैं. युवक का नाम व किस मुहल्ले का है इसकी खोजबीन शुरू हो गयी है.
बैंक कैशियर को हार्ट अटैक : यूनाइटेड बैंक के कैशियर को जैसे ही घटना की जानकारी मिली. सीने में जोर का दर्द हुआ.
बैंक अधिकारियों के अनुसार तीन बार छाती में दर्द के कारण वे अचेत होने की स्थिति में आ गये. फिर भी पुलिस अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग किया. मंगलवार के दिन भी वे बीमार स्थिति में आकर बैंक में काम किये़
क्या है मामला : मुख्य प्रबंधक विराजमान केरकेट्टा ने बताया कि तीन दिन के अवकाश के बाद बैंक 11 जनवरी को खुला था. बैंक में काफी भीड़ थी. हिंदुस्तान लीवर का कर्मचारी सतीश खंडेलवाल पैसा जमा करने के लिए बैंक आया था. सतीश के अनुसार राशि बैग में रख कर कैशियर के पास दिया था. चार बजे जब उस राशि का रसीद लेने आया तब उसे पता चला कि पैसा बैंक में जमा ही नहीं हुआ है. इस बात को लेकर उसने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है.
सदर थाना में मामला दर्ज : यूनाइटेड बैंक के काउंटर से सात लाख 48 हजार 160 रुपये की चोरी का मामला दर्ज हुआ है. सदर थाना कांड संख्या 31/16 के तहत दर्ज कर पुलिस छानबीन में लग गयी है.पुलिस सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से खोजबीन में लगी हुई है.
बैंक लिगल सेल सक्रिय : मुख्य प्रबंधक विराजमान केरकेट्टा ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी बैंक के हेड क्वार्टर व वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है. कैशियर द्वारा मौखिक रूप से ग्राहक से पैसे के लेने-देने की बात है. कागजी तौर पर कहीं कोई स्वीकृति नहीं है. इस बिंदु पर बैंक का लिगल सेल आगे का निर्णय लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement