10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से रुपये चोरी मामले में चार आरोपी पकड़ाये

हजारीबाग : एसबीआइ डेमोटांड़ शाखा के एटीएम से चोरी गये रुपये में से तीन लाख 30 हजार 500 रुपये मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. इस मामले के फरार चार आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही़ आरोपियों में टेकलाल रविदास, विकास रविदास, उमेश रविदास, संदीप कुमार रविदास सभी कुज्जू थाना […]

हजारीबाग : एसबीआइ डेमोटांड़ शाखा के एटीएम से चोरी गये रुपये में से तीन लाख 30 हजार 500 रुपये मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. इस मामले के फरार चार आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही़ आरोपियों में टेकलाल रविदास, विकास रविदास, उमेश रविदास, संदीप कुमार रविदास सभी कुज्जू थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी हैं. 31 दिसंबर के अहले सुबह तीन बजे एसबीआइ डेमोटांड़ शाखा के एटीएम से पकड़े गये आरोपियों ने 38 लाख रुपये चुरा लिये थे.
कैसे हुई गिरफ्तारी : एटीएम चोरी मामले के फरार चार आरोपियों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने करमाटांड़ गांव के ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा. 31 दिसंबर के दिन मुफस्सिल पुलिस करमाटांड़ में चारों आरोपियों के घर छापामारी कर चोरी के रुपये को बरामद किया था.
जिसमें विकास रविदास, उमेश रविदास, संदीप रविदास एवं कटकमदाग थाना क्षेत्र के सूरज राम के घर से 26 लाख रुपये बरामद हुई थी. इस दिन पुलिस ने सूरज राम को गिरफ्तार कर थाना ले आयी थी.
आरोपी टेकलाल रुपये लेकर फरार हो गया था. सूरज राम ने पुलिस को बयान दिया था कि टेकलाल के पास चोरी की शेष राशि है. मंगलवार को पकड़े गये चारों आरोपियों से चोरी की शेष राशि के बाबत पुलिस पूछताछ कर रही है. टेकलाल ने अब तक के पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी के रुपये की हिस्सेदारी तीन लाख 30 हजार 500 रुपये ही मिला था. जबकि सूरज राम ने पुलिस को बताया था कि 12 लाख 50 हजार रुपये टेकलाल को हिस्से में दिया गया था.
अब तक की छापामारी में 31 दिसंबर को 26 लाख तथा चार जनवरी 2016 को तीन लाख 30 हजार 500 रुपये बरामद हुआ. कुल मिलाकर 29 लाख 30 हजार 500 रुपये ही बरामद हुआ है. शेष राशि आठ लाख की बरामदगी को लेकर टेकलाल व अन्य आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें