21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जनवरी को बरकट्ठा आयेंगे मुख्यमंत्री

बरकट्ठा : विधायक जानकी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बरकट्ठा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत की. विधायक ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय बरकट्ठा आयेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बरकट्ठा […]

बरकट्ठा : विधायक जानकी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बरकट्ठा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत की. विधायक ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय बरकट्ठा आयेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बरकट्ठा में आयोजित दही-चूड़ा जलपान कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सूर्यकुंड मेले का उदघाटन करेंगे. विधायक ने चलकुशा से लगातार दूसरी बार चंदन देवी को जिला परिषद सदस्य चुनने के लिए चलकुशावासियों का आभार प्रकट किया. विधायक से जिला परिषद चेयरमैन किसे बनाया जायेगा पूछे जाने पर कहा की पार्टी के सर्वोच्च लोग इसमें लगे है़ं पार्टी हाई कमान का जो भी निर्णय होगा वह मुझे मान्य है.
जानकी यादव ने कहा की अपने एक वर्ष के कार्यकाल का रिर्पोट कार्ड जल्द ही आम जनता के बीच पेश करेंगे. उन्होंने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता को नववर्ष की हार्दिक शुभकामना दी है. प्रेस वार्ता में जिप सदस्य चंदन देवी़, मुखिया गोपाल प्रसाद, दशरथ यादव़, उत्तीम महतो, मुमताज अंसारी़, राजकुमार नायक, दुर्गा चौधरी, प्रकाश सिंह, संजय साव, बाबूलाल सिंह समेत कई लोग मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें