29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान से चोरी बोलेरो हजारीबाग में मिली

हजारीबाग : राजस्थान से चोरी हुई बोलेरो को दो साल बाद हजारीबाग पुलिस ने जब्त किया. जब्त बोलेरो के आगे नंबर जेएच-02ए- 8157 लिखा हुआ है. बोलेरो में बैठे विष्णुगढ़ बनासो निवासी राजकुमार यादव (पिता- स्व छेदी यादव) व सिकंदर अंसारी (पिता- बारिक अंसारी) को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संदेह के आधार […]

हजारीबाग : राजस्थान से चोरी हुई बोलेरो को दो साल बाद हजारीबाग पुलिस ने जब्त किया. जब्त बोलेरो के आगे नंबर जेएच-02ए- 8157 लिखा हुआ है. बोलेरो में बैठे विष्णुगढ़ बनासो निवासी राजकुमार यादव (पिता- स्व छेदी यादव) व सिकंदर अंसारी (पिता- बारिक अंसारी) को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर बोलेरो को 22 दिसंबर की देर रात कारगिल पेट्रोल पंप के निकट जब्त किया. बोलेरो का कागजात मांगने पर कागजात प्रस्तुत नहीं किया. राजकुमार यादव ने सिकंदर अंसारी से बोलेरो खरीदने की बात पुलिस को बतायी है.
जबकि सिकंदर अंसारी ने बोलेरो को विष्णुगढ़ के चौकीदार हेमलाल महतो से बोलेरो खरीदने की बात पुलिस को बतायी. पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल शुरू की. जिसमें पाया कि 2013 में यह बोलेरो राजस्थान से चोरी हुई थी. इस मामले में बड़ा बाजार टीओपी ने गिरफ्तार दो आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया. जबकि इस मामले में विष्णुगढ़ के चौकीदार हेमलाल महतो, राजकुमार यादव व सिकंदर अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें