Advertisement
मतगणना स्थल पर कड़ी होगी सुरक्षा
बरही प्रखंड की मतगणना 16 राउंड में, चौपारण प्रखंड की 21 राउंड में, पदमा प्रखंड सात राउंड, बरकट्ठा प्रखंड 15 राउंड व चलकुसा प्रखंड की मतगणना आठ राउंड में पूरी होगी बरही : मतगणना को लेकर बरही एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो शब्बीर अहमद ने गुरुवार को वज्रगृह सह मतगणना स्थल पर पदाधिकारियों और कर्मचारियों […]
बरही प्रखंड की मतगणना 16 राउंड में, चौपारण प्रखंड की 21 राउंड में, पदमा प्रखंड सात राउंड, बरकट्ठा प्रखंड 15 राउंड व चलकुसा प्रखंड की मतगणना आठ राउंड में पूरी होगी
बरही : मतगणना को लेकर बरही एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो शब्बीर अहमद ने गुरुवार को वज्रगृह सह मतगणना स्थल पर पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की़ मतगणना की व्यवस्था के काम को चाक-चौबंद किया गया़ मालूम हो कि बरही अनुमंडल के सभी प्रखंडों के जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड की मतगणना 19 से 21 दिसंबर को बरही आइटीआइ भवन में होगी.
एसडीओ ने कहा कि मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी़ वहां सीसीटीवी कैमरे पर मतगणना कार्य को कवर किया जायेगा़ वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी़ पूरे स्थल का बैरेकेटिंग किया गया है. जहां काफी संख्या में सुरक्षा बल तैयार रहेंगे़ मतगणना कार्य में 350 कर्मियों को लगाया जायेगा़ बैठक में डीसीएलआर प्रभात कुमार, बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता, चौपारण सीओ साधुचरण देवगम, पदमा, बरकट्ठा, चलकुसा के सभी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे़
सुबह 7़ 30 से प्रवेश : मतगणना स्थल के लिए दो प्रवेश द्वार बनाये गये है़ं एक प्रवेश द्वार से उम्मीदवार व उनके मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश की व्यवस्था है़ मतगणना अभिकर्ता को सुबह 7. 30 बजे से मतगणना हाल में प्रवेश मिलेगा़ दूसरे द्वार से मतगणना कर्मी प्रवेश कर सकेंगे़
सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू : मतगणनाकर्मी व मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश के बाद 7़.30 बजे वज्र गृह खुलेगा़ मौके पर उम्मीदवार व उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है़
सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू हो जायेगा़
अॉनलाइन रिजल्ट जानें : इस बार ऐसी व्यवस्था की गयी है कि लोग अपने घर में बैठ कर ही मतगणना की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते है़
प्रत्येक राउंड के मतगणना का परिणाम उसी समय इंटरनेट पर ऑनलाइन जारी कर दिया जायेगा़
परिणाम तत्काल घोषित होंगे : सबसे पहले वार्ड के वोट गिने जायेंगे. इसके बाद मुखिया, पंचायत समिति और जिला परिषद के वोटाें की गिनती होगी़ जैसे-जैसे गणना का परिणाम सामने आता जायेगा़
वैसे-वैसे चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे. चुनाव परिणाम के घोषणा के साथ ही विजेता उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा. चौपारण प्रखंड की मतगणना 21 राउंड में, पदमा प्रखंड की सात राउंड, बरकट्ठा प्रखंड 15, बरही प्रखंड 16 व चलकुसा प्रखंड की मतगणना आठ राउंड में पूर्ण हो जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement