राशन नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने ताला जड़ा मामला रामपुर का 554 में मात्र 43 लोगों को मिला है नया कार्ड12 हैज 80 राशन के माप-तौल करने में हंगाम करते पुराने कार्डधारी़ चौपारण. प्रखंड के ग्राम रामपुर में पुराने कार्डधारियों को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर के दुकान में ताला जड़ दिया़ मौके पर उपस्थित कार्डधारी डीलर एवं प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे़ घंटों देर तक दुकान पर कार्डधारी शोर-शराबा करते रहे. बड़ी मशक्कत के बाद गांव के कुछ लोगों के प्रयास से मामले को शांत कराया गया़ पुराने कार्डधारी एमओ एवं संबंधित अधिकारी को रामपुर बुला रहे थे़ प्रशासन के नहीं पहुंचने के बाद लोगों ने दुकान में ताला जड़ दिया़ क्या है मामला : डीलर रणधीर कुमार ने बताया कि प्रखंड प्रशासन द्वारा उन्हें मात्र 43 नये कार्डधारियों के बीच बांटने वाले राशन एवं केरोसिन का आवंटन किया गया है़ जिसे वे शनिवार को बांट रहे थे़ इसी बीच गांव के पुराने कार्डधारी दुकान पर पहुंच गये़ राशन एवं केरोसिन की मांग करने लगे़ डीलर द्वारा समझाने के बाद भी कार्डधारी राशन एवं केरोसिन की मांग पर अड़े रहे़ बात नहीं बनी तो पुराने कार्डधारियों ने डीलर के दुकान में यह कह कर ताला जड़ दिया कि जब तक पुराने कार्डधारियों को नया कार्ड नहीं दिया जायेगा तब तक ताला नहीं खुलेगा़ पुराने सूची में रणधीर कुमार के पास अंतोदय एवं बीपीएल मिला कर 104 कार्डधारी है़ं जबकि 450 समान्य कार्डधारी है़ं
BREAKING NEWS
Advertisement
राशन नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने ताला जड़ा
राशन नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने ताला जड़ा मामला रामपुर का 554 में मात्र 43 लोगों को मिला है नया कार्ड12 हैज 80 राशन के माप-तौल करने में हंगाम करते पुराने कार्डधारी़ चौपारण. प्रखंड के ग्राम रामपुर में पुराने कार्डधारियों को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement