21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट देने को लेकर उत्साहित थे लोग

वोट देने को लेकर उत्साहित थे लोग12 हैज1 में 90 वर्षीय वयोवृद्ध प्रफुल्ल सिंह वोट देने पहुंचेहजारीबाग. शहर मुख्यालय से लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित है चुटियारो पंचायत. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद सदस्य, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य को चुनने की बारी थी. चुटियारो पंचायत में उत्क्रमित […]

वोट देने को लेकर उत्साहित थे लोग12 हैज1 में 90 वर्षीय वयोवृद्ध प्रफुल्ल सिंह वोट देने पहुंचेहजारीबाग. शहर मुख्यालय से लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित है चुटियारो पंचायत. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद सदस्य, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य को चुनने की बारी थी. चुटियारो पंचायत में उत्क्रमित मवि डुमर,उत्क्रमित उवि सरौनी कला, चुटियारो स्थित पंचायत भवन एवं नव प्राथमिक विद्यालय में वोट देने के लिए बूथ बनाये गये थे. सुरक्षा व्यवस्था पुरी तरह चुस्त- दुरूस्त थी. लोग शांतिपूर्ण वोट दे रहे थे. वृद्ध व नि:शक्त भी पहुंचे वोट देने : सरौनी खुर्द के 90 वर्षीय प्रफुल्ल सिंह को नहीं चल पाने के कारण मोटरसाइकिल से वोट देने लाया गया. उन्होंने अपना वोट देकर खुशी जाहिर की. इसी तरह एक महिला को उसके परिजन गोद में लेकर आये़ मत पत्र वापस ले आ रहीं थीं महिलाएं : कागज पर छपे चुनाव चिह्न के कारण महिला मतदाता काफी भ्रमित थी. मतदाताओं को जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड के चार मत पत्र दिये जा रहे थे. लेकिन अंदर जाने के बाद अपने प्रतिनिधि का चुनाव चिह्न जल्दी में पहचान नहीं पा रही थी. कुछ नहीं समझ पाने के कारण अपने साथ मत पत्र वापस लेते आती थी. कुछ का वोट नहीं चाह कर भी दूसरे के चुनाव चिह्न पर वोट पड़ जाता था. कागज मोड़ने में भी कई मतदाताओं से गलती हो जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें