लीड ़ समाज में विश्वास का माहौल कायम हो : कुलपति मानवाधिकार दिवस पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में संगोष्ठी10हैज55 में- मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम के मंच पर विभावि कुलपति व अन्य10हैज56 में- उपस्थित विद्यार्थी. हजारीबाग. मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीतिक विज्ञान विभाग में संगोष्ठी हुई. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि समाज में विश्वास का माहौल स्थापित हो. मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं किया जाये. कुलपति ने मानवाधिकार से संबंधित अपने अनुभवाें पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने नेपाल, पाकिस्तान, रूस और सीरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वास का माहौल पैदा कर ऐसे नाकारात्मक सोच को बदलने की जरूरत है. संकायाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह ने कहा कि मानवाधिकार विकसित देशों के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ विकासशील देशों के लिए काफी जरूरी है. प्रतिकुलपति डॉ एमपी सिन्हा ने कहा कि जिस देश का दर्शन बासुदेव कुटुमबकम पर आधारित हो वहां हमें अपनी विरासत को भूलना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक हमारी बुनियादी सुविधाएं पूरी नहीं हुई है. ऐसे में मानवाधिकार का चर्चा करना असगंत लगता है. सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह ने कहा कि जीवन का अधिकार सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. मानवाधिकार के समक्ष राज्य को बाधा बताया. होलीक्रॉस प्रोवेंसियल सुपेरियर सिस्टर रौसिली ने कहा कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित करना महत्वपूर्ण है. महिला सशक्तिकरण को मानवाधिकार का विशिष्ट आयाम बताया. विभागाध्यक्ष डॉ उषा सिंह ने कहा कि मानवाधिकार पर हुए गंभीर चिंतन से विभाग लाभान्वित हुआ है. स्वागत भाषण डॉ मारगेट लकड़ा ने किया. उन्होंने कहा कि ऐसे विचार मंथन से समाज में साकारात्मक संदेश जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सुकल्याण मोइत्रा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय बहादुर सिंह ने की. इस मौके पर डॉ रीता कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, रौशन कुमार समेत समेस्टर एक और तीन के विद्यार्थी उपस्थित थे. यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में मानवाधिकार दिवस : मानवाधिकार दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी के डॉ सतीश कुमार, डॉ मधुकर, पटना विश्वविद्यालय के डॉ विपुल कुमार, डॉ सीपी शर्मा, डॉ सुमन, डॉ राजेश कुमार, अधिवक्ता भैया मुकेश, प्राचार्य जयदीप सन्याल ने मानवाधिकार पर व्याख्यान दिया. विद्यार्थियों ने मानवाधिकार पर नाटक प्रस्तुत किया. मंच संचालन प्रो रश्मिी ने किया. दिल्ली की छात्रा एनालिसा तिग्गा ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता मानवाधिकार में निहित है. छात्र रविकांत पांडेय ने भी विचार रखा.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ समाज में वश्विास का माहौल कायम हो : कुलपति
लीड ़ समाज में विश्वास का माहौल कायम हो : कुलपति मानवाधिकार दिवस पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में संगोष्ठी10हैज55 में- मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम के मंच पर विभावि कुलपति व अन्य10हैज56 में- उपस्थित विद्यार्थी. हजारीबाग. मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीतिक विज्ञान विभाग में संगोष्ठी हुई. कुलपति डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement