17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य टीम में कोडरमा के तीन खिलाड़ी का चयन

राज्य टीम में कोडरमा के तीन खिलाड़ी का चयन -चयनित खिलाड़ी 61वीं राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता में भाग लेंग-सिलंबम प्रतियोगिता में शांति, मो वसिम व मो शमीम ने पदक जीता 29कोडपी12प्रतियोगिता से लौटी कोडरमा की टीम.29कोडपी13राज्य टीम के लिए चयनित खिलाड़ीप्रतिनिधि, कोडरमा रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित सिलंबम प्रतियोगिता […]

राज्य टीम में कोडरमा के तीन खिलाड़ी का चयन -चयनित खिलाड़ी 61वीं राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता में भाग लेंग-सिलंबम प्रतियोगिता में शांति, मो वसिम व मो शमीम ने पदक जीता 29कोडपी12प्रतियोगिता से लौटी कोडरमा की टीम.29कोडपी13राज्य टीम के लिए चयनित खिलाड़ीप्रतिनिधि, कोडरमा रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित सिलंबम प्रतियोगिता में जिला सिलंबम संघ की शांति कुमारी, मो वसिम वारसी व मो शमीम कुरैशी ने पदक प्राप्त कर झारखंड टीम में अपना स्थान बनाया. चयनित खिलाड़ी अब 61वीं राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग अंडर 14 में कोडरमा जिला को तृतीय पुरस्कार, बालिका वर्ग अंडर 17 में द्वितीय पुरस्कार तथा बालक अंडर 19 में कोडरमा जिला को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग के डबल स्टीक रोलिंग में रिचा कुमारी को कांस्य, अंडर 14 बालक वर्ग के तलावर स्पर्धा में मो शमीर कुरैशी को स्वर्ण, अंडर 17 बालिका वर्ग स्टीक फाइट में सोनी कुमारी को कांस्य, अंडर 17 बालक वर्ग के डबल स्टीक रोलिंग में मो वसिम वारसी को स्वर्ण, अंडर 17 बालिका वर्ग भाला स्पर्धा में शांति कुमारी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. वहीं अंडर 17 बालिका तलवार स्पर्धा में आकृति सिन्हा को कांस्य, अंडर 19 बालिका वर्ग डबल स्टीक रोलिंग में सुगंति कुमारी को कांस्य, अंडर 19 बालिका वर्ग भाला स्पर्धा में तान्या कुमारी को रजत पदक, अंडर 19 बालक वर्ग तलवार स्पर्धा में मो सदाम, कुरैशी को रजत, अंडर 19 बालिका सिंगल स्टीक रोलिंग में शिवानी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में विकास कुमार, निखिल कुमार लोहनी, कृष्णा कुमार, बलवीर विश्वकर्मा, मो समीर अंसारी, मो अबुतालीब अंसारी, मो तारिक सिद्धिकी, मो आफताब सिद्धिक,हसिना प्रवीण, आरती कुमारी, कृष्णा कुमार गुप्ता, प्रीति कुमारी व प्रियंका कुमारी के नाम शामिल हैं. यह जानकारी मुख्य प्रशिक्षक सह संयुक्त सचिव आकाश सेठ ने दी है. खिलाड़ियों को दी बधाईजिला सिलंबम संघ के सचिव अनिल कुमार सिंह, खेल पदाधिकारी आनंदी कुमार पांडेय, सीएच स्कूल के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, सीडी स्कूल के प्राचार्य रामप्रवेश पांडेय, श्री दिगंबर जैन विद्यालय के प्राचार्य ध्रुवदेव झा, शारदंबा के निदेशक अशोक कुमार चौरसिया, माहुरी समाज के अध्यक्ष रवि कपिसमे, सावित्री देवी, आदर्श शिशु विधा मंदिर के प्राचार्य विश्वनाथ प्रसाद आदि ने उन्हें बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें