ओंकार, अनिल व कृष्ष्णा अव्वल ग्रिजली विद्यालय में 10वीं क्रॉस कंट्री रेस संपन्न 29कोडपी1पुरस्कार देते अतिथि.29कोडपी2विजेताओं के साथ स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ.29कोडपी3रेस को झंडी दिखा कर रवाना करते अतिथि.प्रतिनिधि, कोडरमा तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में ‘हरियाली संवर्द्धन’ को लेकर आयोजित 10वीं क्रॉस कंट्री रेस रविवार को संपन्न हुई. जूनियर, सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री ग्रुप में आयोजित इस रेस में कुल 448 छात्रों ने भाग लिया. विद्यालय के प्राचार्य डाॅ साजी मैथ्यू ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का शारीरिक विकास होगा और वे पर्यावरण के प्रति संवेदनशील भी होगें. जूनियर ग्रुप में 2़ 5 किमी रेस में उत्तरी सदन के ओंकार यादव (15.55 मिनट), उत्तरी सदन के जुल्कर नैन (16.11 मिनट) व दक्षिणी सदन के चंदन कुमार (16.37 मिनट) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे़ सेकेंड्री ग्रुप में सात किमी रेस में पूर्वी सदन के अनिल कुमार (26.13 मिनट), पूर्वी सदन के तौफिक (29.54 मिनट) व उत्तरी सदन के अरविंद कुमार (30.10 मिनट) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे़ सीनियर ग्रुप में सात किमी रेस में दक्षिणी सदन के कृष्णा कुमार (26.48 मिनट) प्रथम, उत्तरी सदन के प्रिंस कुमार (27.38 मिनट) द्वितीय व दक्षिणी सदन के सुनील कुमार (30.10 मिनट) तृतीय रहे़ जूनियर ग्रुप को डाॅ उपेंद्र भदानी ने तथा सेकेंड्री और सीनियर ग्रुप को विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. अतिथियों में डाॅ विकास चंद्रा, डाॅ उपेंद्र भदानी, डाॅ मनोज भदानी, रितेश दुग्गड़, ओम सोनी, सुधीर जैन, नवल किशोर प्रसाद, सुनील शर्मा, संतोष पहाड़ी, संतोष कुमार, अशोक कुमार, राकेश शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, जसमीत कालरा, संजय बरहपुरिया, दीपक भदानी, ज्ञान कपसिमे, विकास भदानी, सत्येन्द्र प्रसाद, अवधेश सेठ, संजय सिंह, पवन सिंह, विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ एवं मनीष कपसिमे आदि थे़ अतिथि धावकों में मुकेश कुमार, विक्रांत कुमार व अभिषेक लढ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. इस आयोजन में विद्यालय का उत्तरी सदन प्रथम, दक्षिणी सदन द्वितीय व पूर्वी सदन तृतीय रहा. कार्यक्रम के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक डी एल पटेल, अमित कुमार दास, उतम कुमार लाहा, वीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी, संजीव कुमार जायसवाल, विजय कुमार सिंह, नरेश चंद्रा, यमुना प्रसाद सिंह, कुमोद झा, राजीव कौशिक, संजय कुमार सिन्हा, कुमार राजीव, मनोज सिन्हा आदि ने अहम भूमिका निभायी़
Advertisement
ओंकार, अनिल व कृष्ष्णा अव्वल
ओंकार, अनिल व कृष्ष्णा अव्वल ग्रिजली विद्यालय में 10वीं क्रॉस कंट्री रेस संपन्न 29कोडपी1पुरस्कार देते अतिथि.29कोडपी2विजेताओं के साथ स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ.29कोडपी3रेस को झंडी दिखा कर रवाना करते अतिथि.प्रतिनिधि, कोडरमा तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में ‘हरियाली संवर्द्धन’ को लेकर आयोजित 10वीं क्रॉस कंट्री रेस रविवार को संपन्न हुई. जूनियर, सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement