14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक विधि से होगा इलाज : डॉ अमर

आधुनिक विधि से होगा इलाज : डॉ अमर 28हैज12 में- डॉ अमर कुमारहजारीबाग. पेट एवं मूत्र रोग से संबंधित अन्य बीमारियों का इलाज आसानी व सहज तरीके से किया जा सकता है. उक्त जानकारी जेनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सजर्न डॉ अमर कुमार ने अपने क्लिनिक में दी. इनका क्लिनिक टावर रोड नवाबगंज में डॉ एनके दास […]

आधुनिक विधि से होगा इलाज : डॉ अमर 28हैज12 में- डॉ अमर कुमारहजारीबाग. पेट एवं मूत्र रोग से संबंधित अन्य बीमारियों का इलाज आसानी व सहज तरीके से किया जा सकता है. उक्त जानकारी जेनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सजर्न डॉ अमर कुमार ने अपने क्लिनिक में दी. इनका क्लिनिक टावर रोड नवाबगंज में डॉ एनके दास नर्सिग होम गली में स्थित है. उन्होंने बताया कि उन्होंने एमबीबीएस एवं एमएस शल्य चिकित्सा रिम्स से किया. इसमें ये गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इसके बाद तीर्थाकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहकर लेप्रोस्कोपिक का काम किया. डॉ अमर ने बताया कि- हमारे यहां पित्त की थैली की पथरी, किडनी की पथरी, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, पाइल्स (बवासीर), भंगदर (फिस्टुला), फिशर, छाती की गांठ एवं प्रोस्टेट सहित अन्य बीमारियों का इलाज व ऑपरेशन आधुनिक विधि द्वारा किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें