लीड ़ भूख व गरीबी तीसरी दुनिया के लिए अभिशाप राजनीतिशास्त्र विभाग में संगोष्ठी28हैज4 में- संगोष्ठी को संबोधित करते रोटी बैंक के मो खालिद व अन्य28हैज13 में- संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी. हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीतिशास्त्र विभाग में खाद्य सुरक्षा और रोटी बैंक की अवधारणा पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि भूख तीसरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है. उन्होंने बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण के प्रति लोगों की अनदेखी पर भी अफसोस जताया. समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष ने कहा कि काल मार्क्स के दर्शन से भूख की लड़ाई शुरू हुई है. विकासशील देशों में मूल समस्या भूख, बेरोजगारी, गरीबी और अशिक्षा है. सिविल सोसाइटी की ओर से रोटी बैंक संचालित कर भूखों के लिए रोटी उपलब्ध कराने के लिए एक नयी पहल की गयी है. रोटी बैंक के प्रबंध निदेशक मो खालिद ने कहा कि यूपी के एक गांव में रोटी बैंक की स्थापना की गयी है. इससे ही प्रेरित होकर शहर में रोटी बैंक की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस अवधारणा को आनेवाली पीढ़ी आगे बढ़ाये. रोटी बैंक की शुरुआत स्कूली बच्चों से की गयी है. विश्वविद्यालय में भी अंग स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि इनरह्वील क्लब, इस्ट प्वाइंट स्कूल, होलीक्रॉस, संत स्टीफेन स्कूल के बच्चे रोटी बैंक में सहयोग कर रहे हैं. तापस चक्रवर्ती ने कहा कि रोटी की कोई जाति नहीं होती और न भूख का कोई धर्म होता है. किसकी रसोई से बनी रोटी कौन खायेगा इसकी जानकारी भूखों के लिए महत्व नहीं रखता. संगोष्ठी को डॉ उषा सिंह, डॉ मारगेट लकड़ा, डॉ रीता कुमारी ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ सुकल्याण मोइत्र ने की. मौके पर डॉ पी महतो, डॉ बीके गुप्ता, डॉ अजय बहादुर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार समेत शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ भूख व गरीबी तीसरी दुनिया के लिए अभिशाप
लीड ़ भूख व गरीबी तीसरी दुनिया के लिए अभिशाप राजनीतिशास्त्र विभाग में संगोष्ठी28हैज4 में- संगोष्ठी को संबोधित करते रोटी बैंक के मो खालिद व अन्य28हैज13 में- संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी. हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय राजनीतिशास्त्र विभाग में खाद्य सुरक्षा और रोटी बैंक की अवधारणा पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement