22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ हजारीबाग में प्रथम चरण में 72 प्रतिशत मतदान

लीड ़ हजारीबाग में प्रथम चरण में 72 प्रतिशत मतदान उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का रिकॉर्ड टूटा हजारीबाग. हजारीबाग जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 72.10 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला परिषद के सात सीट, मुखिया के 54, पंचायत समिति के 68 और वार्ड सदस्य के 631 पद के लिए मतदाताओं ने मतदान […]

लीड ़ हजारीबाग में प्रथम चरण में 72 प्रतिशत मतदान उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का रिकॉर्ड टूटा हजारीबाग. हजारीबाग जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 72.10 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला परिषद के सात सीट, मुखिया के 54, पंचायत समिति के 68 और वार्ड सदस्य के 631 पद के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. रविवार को चार प्रखंडों में सबसे अधिक चुरचू में 79.94 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. दूसरे नंबर पर विष्णुगढ़ प्रखंड में 71.59 प्रतिशत मतदान हुआ. तीसरे नंबर पर डाडी में 71.12 और चौथे नंबर पर टाटीझरिया में 66.77 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत काफी कम था. चुरचू प्रखंड में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक मात्र दो घंटे में रिकॉर्ड 41 प्रतिशत मतदान हुआ. विष्णुगढ़ प्रखंड में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक दो घंटे में रिकॉर्ड 46.69 प्रतिशत मतदान हुआ. डाडी प्रखंड में भी अंतिम दो घंटे में 31.70 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदाताओं को मतदान परची बेहतर ढंग से घर-घर पहुंचाया गया था. सभी मतदाता परची लेेकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे थे. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों के उम्मीदवार मतदाताओं को अंतिम समय तक अपने पक्ष में करने के लिए शक्ति प्रदर्शन करते देखे गये. हर मतदाता पर इन पदों के उम्मीदवारों की नजर बनी हुई थी. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम था. हर बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. वाहन चेकिंग भी बड़े पैमाने पर हो रही थी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान : विष्णुगढ़ के उग्रवाद प्रभावित पूर्वी क्षेत्र के बूथ नंबर 11 सिमरबेड़ा पर 248 मतदाता में से 200 मतदान हुआ. सिमरबेड़ा बूथ नंबर 12 पर 322 मतदाताओं में से 215 मतदान हुआ. केंदुआडीह बूथ नंबर 13 पर 207 मतदाताओं में से 199 मत पड़ा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र खरकी पंचायत में 2700 मतदाता में से 2450 मत पड़ा. आदिवासी बहुल क्षेत्र डुमका, तिलैया, दुमुहान, लमकीटांड़, पत्थरचिरूआ गांव के मतदाताओं ने जम कर मतदान किया. चार प्रखंडों में मतदान का प्रतिशतप्रखंड नौ बजे 11 बजे एक बजे तीन बजे तकचुरचू 5.56% 45.99% 52.90% 79.94%विष्णुगढ़ 10.33% 18.80% 22.35% 71.59%डाडी 16.10% 35.08% 39.42% 71.12%टाटीझरिया 18.88% 38.61% 54.74% 67.77%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें