निर्भीक होकर करें मतदान पहला चरण़ इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व गिद्धौर में मतदान आजमतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, फोटो- 21 सीएच 2 में बैठक करते डीसीडीसी ने किया प्रेस वार्तामतदान सुबह सात बजे से होगा प्रारंभएक लाख 41 हजार 823 मतदाता डालेंगे वोट प्रतिनिधि,चतरापंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है.मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू होगा़ पहले चरण में इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व गिद्धौर में मतदान होगया़ यहां के एक लाख 41 हजार 823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ इसमें 66, 467 महिला व 75,356 पुरुष मतदाता हैं. यह जानकारी शनिवार को उपायुक्त अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में दी़ श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे़ सीआरपीएफ, अर्धसैनिक बल, जैप, रैप, आइआरबी, जगुआर व जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व जवान बूथों पर तैनात रहेंगे़ श्री कुमार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि डीडीसी संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे़ साथ ही डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, सिमरिया व डीसी एलआर को प्रभारी बनाया गया है़ उपायुक्त ने सूचना प्राप्त करने के लिए टॉल फ्री नंबर 18003456559 जारी किया है़ वहीं एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि उक्त चारों प्रखंडों में तीन-तीन पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है़ 21 कलस्टर व 50 सेक्टर बनाये गये हैं. क्षेत्र को छह जोन में बांटा गया है़ इसमें इटखोरी बीडीओ, सीओ मयूरहंड के बीडीओ, गिद्धौर के बीडीओ, सीओ व पत्थलगड्डा के बीडीओ को जोनल पदाधिकारी बनाया गया है़ मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन भी थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
नर्भिीक होकर करें मतदान
निर्भीक होकर करें मतदान पहला चरण़ इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व गिद्धौर में मतदान आजमतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, फोटो- 21 सीएच 2 में बैठक करते डीसीडीसी ने किया प्रेस वार्तामतदान सुबह सात बजे से होगा प्रारंभएक लाख 41 हजार 823 मतदाता डालेंगे वोट प्रतिनिधि,चतरापंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement