28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदीयमान अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

उदीयमान अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न 18इचाक1में-मोदी पोखर इचाक में अर्घ्य देते श्रद्धालु18इचाक2में-एक-दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं.18इचाक3 मे-करियातपुर घाट पर मौजूद श्रद्धालु़18इचाक4 मंे-बनाही पोखर मंगुरा में ईख में लिपटा सांप बना पूजा में कौतुहलइचाक. लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य व गंगा पूजन के साथ संपन्न हो गया. चार […]

उदीयमान अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न 18इचाक1में-मोदी पोखर इचाक में अर्घ्य देते श्रद्धालु18इचाक2में-एक-दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं.18इचाक3 मे-करियातपुर घाट पर मौजूद श्रद्धालु़18इचाक4 मंे-बनाही पोखर मंगुरा में ईख में लिपटा सांप बना पूजा में कौतुहलइचाक. लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य व गंगा पूजन के साथ संपन्न हो गया. चार दिनों तक चलनेवाले इस त्योहार को लेकर प्रखंड के सभी गांवों व पूजा घाटों की साफ-सफाई की गयी थी. मंगलवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने श्रद्धालु घाट पर पहुंचे. प्रखंड के सूर्य मंदिर तालाब, सेवाने नदी, फुरूका नदी, लोहंडी, मोकतमा नदी, मोदी पोखर, करियातपुर तालाब, बनाही तालाब मंगुरा, गुंजा तालाब, रानी पोखर, बरका तालाब, दरिया तालाब के अलावा सभी गांवों के तालाब, आहर व सरोवरों में छठ पूजा श्रद्धा, भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी घाटों पर विद्युत सज्जा की गयी था. रात भर छठ मैया के गीत से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल देखा गया. घाट पर आकर्षण का केंद्र बना सांप : मंगुरा के बनाही पोखर के किनारे छठ पूजा के लिए बनाये गये ईख के मंदिर के ऊपर सांप लिपट गया. सुबह जब पूजा के लिए छठ व्रती घाट पहुंचे, तो अचानक उनकी नजर सांप पर पड़ी. हजारों की संख्या में पूजा करने पहुंचे लोग सांप को देख कर अचंभित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें