भुरकुंडा में बालू ठेकेदार के सहयाेगी की हत्यारामगढ़- सेंट्रल सौंदा हॉस्पिटल कॉलोनी के पास हुई घटना- ठेकेदार राजेश राम के लिए काम करता था कादिर अंसारी- पैसे के लेन-देन काे लेकर ठाकुर ने मारी गाेली : एसपीप्रतिनिधि, भुरकुंडा (रामगढ़)बालू ठेकेदार पोड़ा गेट निवासी राजेश राम के सहयाेगी कादिर अंसारी (35) की गाेली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार रात 10 बजे सेंट्रल सौंदा हॉस्पिटल कॉलोनी के पास घटी. कादिर मूल रूप से औरंगाबाद के मसजिद कॉलोनी का रहनेवाला था. यहां उसके पिता मो खादिम अंसारी दत्तो में रह कर सीसीएल में काम करते थे. कादिर ठेकेदार राजेश के बालू घाट से संबंधित कामकाज देखता था. बताया गया कि घटना के वक्त कादिर के साथ राजेश के नजदीकी ठाकुर व पंडित मौजूद थे. सूचना पर एसपी डॉ एम तमिल वाणन व डीएसपी वीरेंद्र चौधरी पहुंचे. एसपी के मुताबिक, कादिर को ठाकुर ने गोली मारी है. तीनों शराब पी रहे थे. पैसे के लेन-देन को लेकर बात बढ़ी. और ठाकुर ने कट्टा निकाल कर गोली मार दी. घटना के बाद से ठाकुर व पंडित फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.20 दिन पहले ब्रजेश सिंह की भी इसी जगह हुई थी हत्याजानकारी के अनुसार, कादिर काे बांये बांह के ऊपर गोली लगी. कादिर को ठीक उसी जगह गाेली मारी गयी, जहां ठेकेदार राजेश के पहले शागिर्द ब्रजेश सिंह को 20 दिन पहले गोली मार कर हत्या की गयी थी. दोनों को सेंट्रल सौंदा हॉस्पीटल कॉलोनी में मारा गया. इसके बगल में ही राजेश राम का आवास है. गोली की आवाज सुन कर लोग अपने घरों में दुबक गये. आधे घंटे के बाद मुहल्ले के कुछ साहसी व कादिर के नजदीकी लोगों ने उसे नयीसराय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में सोमवार को तड़के उसकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
भुरकुंडा में बालू ठेकेदार के सहयोगी की हत्या
भुरकुंडा में बालू ठेकेदार के सहयाेगी की हत्यारामगढ़- सेंट्रल सौंदा हॉस्पिटल कॉलोनी के पास हुई घटना- ठेकेदार राजेश राम के लिए काम करता था कादिर अंसारी- पैसे के लेन-देन काे लेकर ठाकुर ने मारी गाेली : एसपीप्रतिनिधि, भुरकुंडा (रामगढ़)बालू ठेकेदार पोड़ा गेट निवासी राजेश राम के सहयाेगी कादिर अंसारी (35) की गाेली मार कर हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement