17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ मुखिया के 57 व वार्ड के 200 उम्मीदवारों ने परचा भरा

लीड ़ मुखिया के 57 व वार्ड के 200 उम्मीदवारों ने परचा भरा 9इचाक1 से लेकर 9इचाक41 तक- मुखिया प्रत्याशियों की फोटोइचाक. पंचायत चुनाव के नामाकंन के तीसरे दिन मुखिया के पद के लिए 57 उम्मीदवारों ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी द्वारिका बैठा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए 200 […]

लीड ़ मुखिया के 57 व वार्ड के 200 उम्मीदवारों ने परचा भरा 9इचाक1 से लेकर 9इचाक41 तक- मुखिया प्रत्याशियों की फोटोइचाक. पंचायत चुनाव के नामाकंन के तीसरे दिन मुखिया के पद के लिए 57 उम्मीदवारों ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी द्वारिका बैठा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए 200 से अधिक उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय के समक्ष नामांकन परचा भरा. मुखिया उम्मीदवारों में हदारी पंचायत से राधा देवी, रेणु देवी, कारीमाटी से प्रबील प्रसाद मेहता, मनोज कुमार सिंह, चंदन कुमार मेहता, राजेश कुमार, मंजू मेहता, उमेश उर्फ उपेंद्र मेहता, तुलेश्वर मेहता, गोबरबंदा से अंजना मेहता, प्रियंका मेहता, द्रोपदी देवी, जैबून निशा, अलौंजाखुर्द से करुणा देवी, रूपा देवी, ममता मेहता, मंगुरा से अनुज कुमार, मनोज कुमार मेहता, डाढा से दयानंद कुमार, सीताराम मेहता, सुनीता देवी , संजय कुमार, इंद्रनाथ प्रसाद कुशवाहा, बरकाखुर्द से अनिता देवी, कुसमी देवी देवी, दरिया से बसंत मेहता, कुशलचंद मेहता, बंशी मेहता, नावाडीह से काजल देवी, अर्जुन राम, बालेश्वर राम, डाडीघाघर से सुमन देवी, लीलावती देवी, धनेश्वरी देवी, सुनीता देवी, परासी से सरिता सिन्हा, डोली कुमारी डुमरौन से रजनी उर्फ शकुंतला देवी, तरुण देवी, कपूर देवी, बरियठ से संतोष मेहता, बसंती देवी, बद्री प्रसाद मेहता, गोविंद प्रसाद मेहता, कुलदीप प्रसाद मेहता, देवकुली से महेश पासवान, महेंद्र कुमार दास, बांगा से पूनम देवी, पार्वती देवी, माया देवी, करियातपुर से जमनी देवी, कुरहा से उषा मेहता, प्रदीप मेहता, पुराना इचाक से विनोद कुमार सिंह, निर्मल कुमार, सुमंत कुमार सिन्हा, प्रदीप प्रसाद मेहता एवं बरकाकला से अनिता भारती शामिल हैं.बाजे-गाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी इचाक. सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे नामांकन कराने के लिए उम्मीदवारों का हुजुम उमड़ पड़ा. गोबरबंदा पंचायत से विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता पूरे तामझाम के साथ मुखिया पद के लिए अपनी पत्नी अंजना मेहता का नामांकन कराने पहुंचे. उनके साथ हजारों समर्थक मौजूद थे. इस मौके पर अंजना मेहता ने कहा कि यदि वह चुनाव जीतती है तो अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का काम करेंगे़ उन्होंने कहा कि पंचायत में सिंचाई, सड़क, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे़ सरकारी योजनाओं को पंचायत में ला कर पंचायत का विकास करेंगे़ अन्य कई उम्मीदवारों ने भी भीड़ जुटा कर शक्ति का एहसास कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें