जिले में धनतेरस पर पांच करोड़ का कारोबार फोटो- 9 सीएच सुबह से दुकानों में लगी रही खरीदारों की भीड़धनतेरस पर सोने, चांदी, बाइक, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स समान की जम कर खरीदारी हुई प्रतिनिधि, चतराजिले में धनतेरस के मौके पर सोमवार को जम कर खरीदारी हुई़ देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा़ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, बर्तन, ज्वेलरी, मोटरसाकिल, ट्रैक्टर, बाइक आदि की खूब खरीदारी हुई. बाजार में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही़ जिले में लगभग पांच करोड़ रुपये का कारोबार हुआ़ केसरी चौक, जतराहीबाग, गुदरी बाजार, मारवाड़ी मुहल्ला व मेन रोड स्थित दुकानों में जम कर खरीदारी हुई़ लोगों का मानना है कि धनतेरस पर खरीदारी करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है़ साथ ही सुख-समृद्धि आती है़ धनतेरस के मौके पर बर्तन के साथ- साथ लोगों ने चांदी व सोने के सिक्के की भी खरीदारी की़ शहर के अलावा अन्य प्रखंडों में भी खूब खरीदारी हुई़ इसके अलावा दीपावली को लेकर बच्चों ने मनपसंद पटाखे खरीदे़ कई दुकानदारों ने समान की खरीद पर ग्राहकों को विशेष छूट दी़ कई जगह आकर्षक उपहार भी दिये गये़ सबसे अधिक भीड़ बर्तन दुकानों में देखी गयी़ सिमरिया़ प्रखंड में धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार रहा़ यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन दुकान व पटाखे की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रही़ सुबह से ही दुकानों में भीड़ लगी रही़ देर शाम तक लोगों को सामान खरीदते देखा गया़ यहां लगभाग पांच से छह लाख रुपये का कारोबार हुआ है़
Advertisement
जिले में धनतेरस पर पांच करोड़ का कारोबार
जिले में धनतेरस पर पांच करोड़ का कारोबार फोटो- 9 सीएच सुबह से दुकानों में लगी रही खरीदारों की भीड़धनतेरस पर सोने, चांदी, बाइक, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स समान की जम कर खरीदारी हुई प्रतिनिधि, चतराजिले में धनतेरस के मौके पर सोमवार को जम कर खरीदारी हुई़ देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा़ इलेक्ट्रॉनिक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement