23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमता में युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

कमता में युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब -मुहर्रम सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन फोटो : टंडवा 1 में करतब दिखाते युवक, 2 में मेला में लाया गया ताजिया व 3 में मंचासीन अतिथि.टंडवा. सौदा ए हसनैन मुहर्रम कमेटी कमता की ओर से कमता मेला टांड़ में मुहर्रम सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया […]

कमता में युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब -मुहर्रम सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन फोटो : टंडवा 1 में करतब दिखाते युवक, 2 में मेला में लाया गया ताजिया व 3 में मंचासीन अतिथि.टंडवा. सौदा ए हसनैन मुहर्रम कमेटी कमता की ओर से कमता मेला टांड़ में मुहर्रम सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इस दौरान रजा कमेटी, शहीद ए हुसैन, सौदा ए करबला व याद ए हुसैन कमेटी के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये़ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर रजा कमेटी को प्रथम व सौदा ए करबला को द्वितीय व शहीद ए हुसैन को तृतीय पुरस्कार मिला़ वहीं बेहतर ताजिया को लेकर अजीज अंसारी को प्रथम, अमनात हुसैन को द्वितीय व कारू मियां को तृतीय पुरस्कार दिया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा थाना प्रभारी शिव गोप, सुनीता देवी, रंजन यादव, प्रेम विकास, युगल गंझू, तिलेश्वर साव, दिलकश रजा, मो मोबिन, सलमान रजा, मिनहाज अंसारी, तसदीक आलम, जसमुद्दीन अंसारी आदि थे़ अध्यक्षता अब्दुल सुभान ने की व संचालन नईमउद्दीन असांरी ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें