27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब मुहर्रम़ लोगों ने ताजिया जुलूस निकला, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह तैनात थी पुलिस 24कोडपी1डोमचांच में रौशन क्लब करमनडीह विगहा के युवक प्रदर्शन करते हुए.24कोडपी2भादेडीह झुमरीतिलैया का ताजिया.24कोडपी3तिलैया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात पुलिस कर्मी.24कोडपी5करमा के जुलूस में शामिल युवक.24कोडपी6झंडा चौक पर जुलूस देखने उमडी […]

युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब मुहर्रम़ लोगों ने ताजिया जुलूस निकला, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह तैनात थी पुलिस 24कोडपी1डोमचांच में रौशन क्लब करमनडीह विगहा के युवक प्रदर्शन करते हुए.24कोडपी2भादेडीह झुमरीतिलैया का ताजिया.24कोडपी3तिलैया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात पुलिस कर्मी.24कोडपी5करमा के जुलूस में शामिल युवक.24कोडपी6झंडा चौक पर जुलूस देखने उमडी भीड़.24कोडपी7,8जुलूस का हुआ मिलान, जुलूस में शामिल युवक.24कोडपी9भादेडीह से निकली ताजिया.24कोडपी10भादेडीह के युवक अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए.24कोडपी11देश भक्ति का संदेश देते झलपो के युवक.24कोडपी12अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते झलपो के युवक.24कोडपी13झलपो का ताजिया.24कोडपी14करतब दिखाते युवक.24कोडपी15करतब दिखाते असनाबाद के युवक.24कोडपी16जयनगर के कटहाडीह में करतब दिखाते बच्चे.24कोडपी17जयनगर के कटहाडीह में निक ाला गया ताजिया.24कोडपी19डोमचांच के बगडो में लगा मेला.24कोडपी20बगडो में खेल का प्रदर्शन करते युवक.24कोडपी21बगडो में खेल का उदघाटन करते जिप सदस्य रामधन यादव.24कोडपी23मरकच्चो में लाठी खेलते थाना प्रभारी दीपक कुमार.जिले भर में निकला ताजिया व जुलूस, मुस्लिम युवकों ने किया अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया मुहर्रम के मौके पर शनिवार को लोगों ने ताजिया जुलूस निकला. इस दौरान युवकों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. शहर के झंडा चौक पर विभिन्न कमेटियों के युवाओं ने पारंपरिक हथियार भाला, तलवार, लाठी आदि से हैरत अंगेज करतब दिखाये़ इस मौके पर लोगों ने हसन हुसैन को याद किया़ विभिन्न कमेटियों की ओर निकले गये जुलूस में ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. जुलूस में शामिल लोगों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इसके बाद लोग करबला पहुंचे. यहां ताजिया को रखा गया. अय्याज नगर भादेडीह की ओर से निकाले गये जुलूस में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष अनवारूल हक, अरशद खान, चुन्नू मंसूरी, वार्ड पार्षद शमीम उर्फ लड्डू, नईम कुरैशी, इमरार कुरैशी, मोवीन कुरैशी, नवनीत ओझा, मो गालिब हुसैन, मिस्टर पेंटर, मो परवेज, हुसैन अली, सेराज खान, सोनू वारशी, आदि शामिल थे. वहीं असनाबाद से निकले गये जुलूस में हाजी गुलाम जिलानी, आजाद मंसूरी, मो सफीक, मो शहीद, मो वाहिद नजरूल, मो नासिम, मो तौफिक, पार्षद मो मुसलिम शामिल थे.अव्वल मुहल्ला झलपो वार्ड नंबर सात की ओर से निकाले गये जुलूस में मिन्हाज अली, मो मुस्ताक,अमानत अली, मो जहीर खान, मो साबीर,मो इदरीश, मुन्ना मियां, मो हुसैन, मेंहदी हुसैन, मो कासिम, अजहर उद्वीन, मुमताज अली, अनवर हुसैन आदि शामिल थे. इसके अलावा शहर के गुमो बस्ती, छतरबर, भंडरवा आदि क्षेत्रों में भी जुलूस निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस तैनात थी.डोमचांच. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम के मौके पर मुसलिम समाज के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला. अमन कमेटी शहीद चौक, मिल्लत कमेटी, रोशन क्लब, करमनडीह, विगहा के अलावा, बगड़ो, बगरीडीह,जामताड़ा, समसिहरिया आदि क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया. बगड़ो में जिप सदस्य रामधन यादव, मुखिया राजेंद्र यादव, द्वारिका साव, बगरीडीह में मुखिया शकील अहमद, मो सलीम अंसारी, कार्तिक मेहता, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, मो निसार, प्रवेज, नईम, अस्लम, ताहिर, मिस्टर, खुर्शीद, गोलडेन, रफीक, तरवेज, कलीम, नसिम, बंधु मेहता, जितेंद्र मेहता आदि मौजूद थे. जुलूस में शामिल युवकों ने करतब दिखाये. सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्धार व अन्य लगे थे.चंदवारा. प्रखंड के मसजिद मुहल्ला, महुगाय व मदरसा मुहल्ला से मुहर्रम के मौके पर जुलूस निकला गया. थाना चौक पर युवकों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये़ मौके पर मो इशाक, मो अनवर, मो नसीम, हाफिज मियां, आतिफ मियां, नजाम मियां, अल्लाउद्वीन, अनवर, इकबाल मियां, मो. इस्लाम, मो. रियाज, मो. नईम के अलावा एएसआई अशोक कुमार सिंह मौजूद थे.सतगांवा. प्रखंड के बासोडीह जामा मसजिद, बजनियां, सेलारी, दोनैया, शिवपुर, माधोपुर, नावाडीह, खुटा, अंगार आदि जगहों पर मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवकों ने एक से बढ़ कर एक तरतब दिखाये़ मौके पर नियाज अहमद, असगर मियां, हुसैन मियां, इरफानआलम, हैदर अली, मो. इनाम, सरफुद्दीन मियां, युनूस मियां, जलील मियां आदि मौजूद थे. शांति व्यवस्था बनाये रखने में थाना प्रभारी संतोष कुमार, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार आदि लगे रहे. जयनगर. जयनगर, कटहाडीह, गोपालडीह, इरगोबाद, गम्हरबाद, प्रतापपुर, पातीशालय, रघुनीडीह, देवीटांड, टुडमी, बेको, कटिया, गडगी, तेतरौन, गरचांच, तमाय, करियावां, बिसोडीह, मंझगांवा, चेहाल, तरवन आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया का जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान युवाओं ने लाठी,भाला, तलवार, फरसा, बाना, ट्यूब लाइट आदि के हैरत अंगेज करतब दिखाये. विभिन्न जगहों पर मुहर्रम का मेला लगा. जिसमें लोग शामिल हुए. कटहाडीह में मुखिया प्रतिनिधि मो. सहजाद के नेतृत्व मे जूलूस निकाला गया. जुलूस में इरफान खान, मजनु खान, हाफिज मुख्तार, बाबु खान, बुलबुल खान, इदरीश खान, जुबैर खान, शमीम खान, वसी अहमद आदि शामिल थे. पिपचो जुलूस में मतिन खान, इस्लाम अंसारी, नवाब खान, कौशर खान, तमाय जुलूस में मुखिया मो. सतार, पंसस मौलाना अब्दुल रहुफ, जयनगर जुलूस में सरकार अहमद, इबरार अहमद, एकराम खान आदि शामिल थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ रुद्र प्रताप, सीओ बालेश्वर राम, एएसआइ बिरसा उरांव आदि तैनात थे.मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय समेत नादकरी, महुआटांड़, तेलियामारन, दरदाही, मुर्कमनाय, भोजपुर, पपलो, देवीपुर, महुगाय, मझलानगर, पुरनानगर, बिंडोमोह, खरखार सहित विभिन्न गांवों में मुहर्रम समिति की ओर से ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए करबला मैदान पहुंचा. यहां पूर्वजों की याद में फातिहा की गयी. कई आखाड़ा समितियों द्वारा जुलूस के दौरान पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में मरकच्चो थाना प्रभारी दीपक कुमार व नवलशाही थाना प्रभारी नरेश कुमार लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें