18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि: अंतर वॉलीबॉल में एसएसएलएनटी विजेता

विभावि: अंतर वॉलीबॉल में एसएसएलएनटी विजेता 14हैज32 में- शील्ड के साथ एसएसएलएनटी की टीम . हजारीबाग. विभावि अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद ने जीत लिया है. एसएसएलएनटी ने फाइनल मैच में विभावि पीजी को 3-0 से हराया. विजेता व उपविजेता टीम को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित […]

विभावि: अंतर वॉलीबॉल में एसएसएलएनटी विजेता 14हैज32 में- शील्ड के साथ एसएसएलएनटी की टीम . हजारीबाग. विभावि अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद ने जीत लिया है. एसएसएलएनटी ने फाइनल मैच में विभावि पीजी को 3-0 से हराया. विजेता व उपविजेता टीम को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया. उन्होंने विजेता टीम को पांच हजार रुपये नकद व उपविजेता टीम को तीन हजार रुपये नकद देने की घोषणा भी की. एसएसएलएनटी टीम में कप्तान स्वीटी कुमारी, खिलाड़ी कुमारी प्रीति, नीतू कुमारी, अर्चना कुमारी, कुसुम कुमारी साव, स्वर्णिम कुमारी, मनीषा कुमारी व कुमारी हांसदा शामिल हैं. उपविजेता टीम पीजी विभावि में कप्तान सुकेसी लकड़ा, खिलाड़ी मधुरिका एक्का, शशि रानी बाखला, संजिका एक्का, स्नेहलता लिंडा, रूफिना एक्का व रूबी कुमारी शामिल थी. कोचिंग कैंप के लिए टीम चयनित: वाॅलीबॉल टूर्नामेंट में चार सदस्यीय चयन टीम में 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है. चयनित खिलाड़ी कोचिंग कैंप में शामिल होंगे. इनके बीच से वाॅलीबॉल की विश्वविद्यालय टीम का चयन किया जायेगा, जो जोनल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगी. इसमें एसएसएलएनटी से कुमारी प्रीति, नीतू कुमारी, स्वीटी कुमारी, कुसुम कुमारी, स्वर्णिम कुमारी, पीजी विभावि से सुकेसी लकड़ा, मधुलिका एक्का, शशि लकड़ा, संजीता एक्का, स्नेहलता लिंडा, अन्नदा कॉलेज से ममता टोप्पो, नमिता टोप्पो व संत कोलंबा कॉलेज से निशा कुमारी, प्रिंसी हेंसी व सरिता कुमारी शामिल है. चयनकर्ताओं में डॉ हयात अहमद, सत्यदेव सिंह, अनवर हुसैन शामिल हैं. टूर्नामेंट में रेफरी अख्तर हुसैन, मोहित, मुकेश, राकेश कुमार, रमेश सिंह, अनिमेश रोहित सिंह ने योगदान दिया. प्रतियोगिता को संपन्न कराने में पीजी एथलेटिक्स क्लब, लालकिशोर प्रसाद, आयोजन सचिव डॉ केके गुप्ता समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें