9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोकलेन मशीन जलायी

साढ़े तीन लाख रुपये लूटे एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया क्रशर मालिक ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोला गांव स्थित मंझली करबे में हरबे हथियार से लैस नाजायज मजमा बना कर कुछ लोगों ने एक पोकलेन मशीन को जला दिया. क्रशर कार्यालय के पास खड़ी मोटरसाइकिल को […]

साढ़े तीन लाख रुपये लूटे
एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया
क्रशर मालिक ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोला गांव स्थित मंझली करबे में हरबे हथियार से लैस नाजायज मजमा बना कर कुछ लोगों ने एक पोकलेन मशीन को जला दिया. क्रशर कार्यालय के पास खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. कार्यालय से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये.
इस संबंध में सरौनी खुर्द के क्रशर मालिक अनिरुद्ध सिंह ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार रोला गांव के सुभाष कुशवाहा,शक्ति साव,बॉबी, अनिल साव, मुकेश साव, गोविंद कुशवाहा, राजू यादव, मनोज साव, प्रदीप कुशवाहा,किशोरी ठाकुर, शंकर साव,चरका साव एवं उमाशंकर सिंह को आरोपी बनाया गया है.
क्या है मामला
प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त आरोपियों ने कई बार क्रशर चलाने के एवज में पांच लाख रुपये महीना रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी की राशि नहीं देने पर 22 फरवरी 2015 को देर शाम सभी आरोपी हथियार से लैस होकर क्रशर कार्यालय के पास आ धमके . ये लोग क्रशर मालिक अनिरुद्ध सिंह को ढूंढ़ रहे थे. कार्यालय में प्रदीप सिंह थे जो चतरा हंटरगंज के रहनेवाला हैं. वह वहां पर मुंशी का काम करते हैं.
अनिरुद्ध सिंह के नहीं मिलने पर सभी ने कार्यालय को घेर लिया. प्रदीप सिंह के साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह वह जान बचा कर भाग गये. आरोपियों ने पोकलेन मशीन का डीजल निकाल कर उसमें आग लगा दी. कार्यालय के निकट खड़ी मोटरसाइकिल (बीआर2ए/4155) को तोड़ दिया. कार्यालय में रखे तीन लाख 50 हजार रुपये लूट लिये. मुंशी प्रदीप सिंह ने घटना की जानकारी अनिरुद्ध सिंह को मोबाइल पर दी. जब तक वे लोग वहां पहुंचते,इसके पहले ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel