17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं मिला पैसा, बिजली कटौती जारी

70 दिन से डीवीसी छह घंटे और राज्य ऊर्जा वितरण निगम के आठ घंटे बिजली काटने से उपभोक्ताओं को 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है हजारीबाग : हजारीबाग विद्युत प्रमंडल के जिले हजारीबाग,रामगढ़, चतरा, कोडरमा, बोकारो,धनबाद, गिरिडीह जिलों में पिछले 70 दिनों से छह घंटे डीवीसी बिजली काट रहा है. सात जिलों में […]

70 दिन से डीवीसी छह घंटे और राज्य ऊर्जा वितरण निगम के आठ घंटे बिजली काटने से उपभोक्ताओं को 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है
हजारीबाग : हजारीबाग विद्युत प्रमंडल के जिले हजारीबाग,रामगढ़, चतरा, कोडरमा, बोकारो,धनबाद, गिरिडीह जिलों में पिछले 70 दिनों से छह घंटे डीवीसी बिजली काट रहा है. सात जिलों में 24 घंटे में छह घंटे बिजली काटने का समय निर्धारित किया है.
डीवीसी से छह घंटे और झारखंड राज्य ऊर्जा वितरण निगम से छह से आठ घंटे बिजली काटी जा रही है.
डीवीसी राज्य सरकार पर पैसा बकाया के नाम पर बिजली काट रही है. झारखंड राज्य ऊर्जा वितरण निगम ट्रांसफारमर,तार,सब स्टेशन में खराबी के नाम पर बिजली काटती है. बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 10 घंटे भी बिजली लगातार नहीं मिल पा रही है.
सुबह और शाम बिजली काटने से कारोबार व जनजीवन प्रभावित : सुबह सात बजे से 10 बजे और शाम पांच बजे से आठ बजे डीवीसी बिजली काट रही है.
यह समय शहरी क्षेत्रों में बिजली काटने का है. शाम पांच बजे बिजली कटने के बाद बाजार में अंधेरा छा जा रहा है. दुकानों से ग्राहक गायब हैं. महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. घर में दिनचर्या का काम बाधित हो रहा है. विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. बुजुर्ग व घर के लोग समाचार व मनोरंजन कार्यक्रम टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं. कल-कारखाने व छोटे उद्योग धंधे बंद हो जा रहे हैं.
उपभोक्ताओं ने कहा कि हमारा कोई बकाया नहीं : बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली बिल का नियमित भुगतान कर रहे हैं. एक रुपया भी बकाया नहीं है. जिन उपभोक्ताओं का कोई बकाया नहीं है, उन्हें बिजली नियमित रूप से क्यों नहीं दी जा रही है. उपभोक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार का बकाया है तो मुख्यमंत्री सचिवालय, सरकारी कार्यालय, अधिकारियों के कार्यालय की बिजली काटे. आम उपभोक्ताओं को बिजली दी जाये.
राजनीतिक दल व छात्र संगठनों के प्रति नाराजगी : विद्यार्थियों ने कहा कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक दल के नेता 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हैं. हर राजनीतिक दल से जुड़े छात्र संगठन भी हैं. अभी छात्रों का फाइनल परीक्षा होनेवाला है. कोई भी छात्र संगठन इस सवाल पर आंदोलन नहीं कर पा रहे हंै. छात्र संगठन सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर मुहरा बनते हैं. छात्रों के हित के लिए आंदोलन नहीं करते.
स्थिति यथावत : डीवीसी, केंद्र सरकार,राज्य सरकार की पहल का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. केंद्र सरकार से राज्य को 5700 करोड़ रुपये मिलना है. झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड का विखंडन हुआ है.
शर्त के अनुसार विखंडन के बाद केंद्र सरकार को झारखंड ऊर्जा वितरण निगम को 5700 करोड़ रुपये देना है. यह राशि मिलने के बाद डीवीसी का जो 3500 करोड़ रुपये बकाया है का भुगतान हो जायेगा.1700 करोड़ रुपये में से 1500 करोड़ रुपया टीवीएनएल को देना है. 200 करोड़ रुपये से झारखंड में बिजली उत्पादन के नये सयंत्र में काम होंगे.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल महा प्रबंधक से मिला : कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय यादव और सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयशंकर पाठक के नेतृत्व कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सीएल राय से मिला. सुबह- शाम बिजली काटने के संदर्भ में जानकारी ली. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिजली कटौती समाप्त नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे.
जयशंकर पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय अच्छा दिन आने का वादा किया गया था. लेकिन झारखंड में पिछले दो माह से लोग अंधेरे में रह रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र कुमार सिंह, सदरूल होदा, अवधेश सिंह,अनिल उपाध्याय,लाल बिहारी सिंह,रामकुमार गुप्ता,गोविंद राम,अमिताभ सिन्हा, गोपाल यादव, अंजय पासवान, फिरोज खान, सुनील सिंह राठौर, मो रज्जब, सुनील अग्रवाल, रवींद्र प्रताप सिंह,मो फैयाज, मो राजन, मो साजिद, राजकुमार यादव, रामसेवक सोनी समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel