Advertisement
तीन महीने बाद भी लापता नेहा कुमारी का सुराग नहीं
हजारीबाग : बाबूगांव मुहल्ला स्थित ससुराल से लापता नवविवाहिता नेहा कुमारी को तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस खोज नहीं पायी है. इस संबंध में बरकट्ठा विधायक जानकी यादव ने नेहा के पिता अशोक कुमार यादव को लेकर एसपी अखिलेश झा से मिले. विधायक ने एसपी से इस मामले की गहन जांच-पड़ताल करने […]
हजारीबाग : बाबूगांव मुहल्ला स्थित ससुराल से लापता नवविवाहिता नेहा कुमारी को तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस खोज नहीं पायी है. इस संबंध में बरकट्ठा विधायक जानकी यादव ने नेहा के पिता अशोक कुमार यादव को लेकर एसपी अखिलेश झा से मिले.
विधायक ने एसपी से इस मामले की गहन जांच-पड़ताल करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. विधायक ने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और नेहा की बरामदगी शीघ्र नहीं हुई तो इस मामले को विधानसभा में ले जायेंगे.
क्या था मामला
नेहा कुमारी का विवाह एक मई 2014 को बाबू गांव मुहल्ला निवासी बद्रीनारायण के पुत्र संजय कुमार से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. नेहा के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा था कि नेहा का पति संजय कुमार,देवर मंजीत कुमार, ससुर बद्रीनारायण महतो, सास शारदा देवी, ननदोसी अशोक चौधरी, ननद अनिता देवी एवं ममेरा देवर सूरज कुमार दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे.
इस क्रम में दामाद के एकाउंट में रुपये भी भेजवाया था. नौ सितंबर 2014 को दामाद संजय ने फोन कर बताया कि नेहा मायके में है क्या. नेहा का मायके बरकट्ठा थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव में है. इसके पिता अशोक यादव परिवार सहित बाबू गांव बेटी के ससुराल पहुंचे. उसके ससुराल वालों से पूछे जाने पर अलग-अलग बातें बताने लगे. पूर्व विधायक अमित यादव और नेहा के परिजनों ने सदर थाना पहुंच कर दहेज प्रताड़ना और नेहा को गायब करने का आरोप लगाया.
इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 909/14 के तहत मामला दर्ज कराया गया. इस मामले में संजय कुमार और रंजीत कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी. जबकि अन्य आरोपी मंजीत कुमार, बद्रीनारायण महतो, शारदा देवी, अशोक चौधरी, अनिता देवी और सूरज कुमार को पुलिस अब तक नहीं पकड़ी है. सोमवार को विधायक जानकी यादव के साथ नेहा के पिता अशोक यादव ने एसपी अखिलेश झा से मिल कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement