बरही. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बरही अनुमंडलीय अस्पताल की टीम ने धनवार पंचायत के कोरियाडीह गांव में 18 मई की रात नाइट ब्लड संग्रहण शिविर लगाया. शिविर में मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने सबसे पहले ब्लड का सैंपल दिया. मलेरिया सुपरवाइजर मो इरशाद आलम ने बताया कि माइक्रोफाइलेरिया कीटाणु ब्लड में रात के समय अधिक सक्रिय होते हैं, इसीलिए रात में शिविर लगाकर सैंपल लिया जा रहा है. शिविर में 210 लोगों ने ब्लड का सैंपल दिया. इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार महतो, शाहिद अली, एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार चौरसिया, एनम प्रेमलता कुमारी, सहिया चांदनी कुमारी, आरती देवी, शांति देवी, रंजना कुमारी, मालती देवी, विमला देवी, आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी, गीत देवी, अनीता देवी, आदि मौजूद थे.
चट्टी बारियातु कोल परियोजना ने चलाया स्वच्छता अभियान
केरेडारी. चट्टी बारियातु कोल परियोजना द्वारा में शनिवार को बिरहोर कॉलोनी पगार में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में परियोजना के कर्मचारियों के साथ-साथ बिरहोर समुदाय की महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान बिरहोर कॉलोनी में स्थित विद्यालय की सफाई की गयी. साथ ही कॉलोनी में घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. लोगों के बीच झाड़ू का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर परियोजना के मानव संसाधन प्रमुख विजय किशोर, अपर महाप्रबंधक पवन खांडवे, मुखिया झरी लाल महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है