चौपारण. श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए शव को लेकर पहुंचे परिजनों पर भौरों के झुंड ने हमला कर दिया. इसमें 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार तेतरिया ताजपुर निवासी सोनू ठाकुर की 28 वर्षीय पत्नी का असमय निधन हो गया था. उनके दाह संस्कार के लिए शव को लेकर लोग श्मशान पहुंचे थे. दाह संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी, तभी अचानक भौरों के एक झुंड ने वहां उपस्थित लगभग 50 लोगों पर हमला कर दिया. मृतका का बेटा भी भौरों के हमले में घायल हुआ है. शव जलाने गये लोगों ने वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी.
आरा और मंडपा में हाथियों का उत्पात, तीन गायें घायल
इचाक. डाढ़ा पंचायत के आरा और मंडपा गांव को मंगलवार की रात दो हाथियों ने उत्पात मचाया. उन्होंने घर के सामने बंधी तीन गायों को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 27 मई की करीब 10 बजे रात हाथियों ने मूर्तिया गांव निवासी छत्रधारी महतो की एक गाय और फुलेश्वर प्रसाद मेहता की दो गाय को जख्मी कर दिया. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर तीनों गायों की जान बची. ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की, पर हाथी नहीं भागे. हाथी डाढ़ा से होते हुए मंडपा गांव पहुंचे. इस घटना से पूरे पंचायत में भय और चिंता का माहौल है.मुखिया सुनीता देवी ने लोगों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है. मुखिया ने पशुओं का समुचित इलाज कराने एवं पशुपालकों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी से पंचायत के हर गांव में सोलर लाइट लगाने की भी मांग की, ताकि गांव में रात को रोशनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है