बरही : बरही विस चुनाव को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित गुप्ता ने शुक्रवार को बरही में गठबंधन से जुड़े दलों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी. हेमंत सोरेन गठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे. बरही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमाशंकर अकेला यादव को राजद व झामुमो समेत गठबंधन दलों के साथ आमलोगों का समर्थन मिल रहा है.
अमित गुप्ता कहा कि मनोज यादव को कांग्रेस ने बहुत सम्मान दिया, पर वे कांग्रेस के साथ विश्वासघात कर भाजपा में शामिल हो गये. चुनाव प्रभारी दलजीत सिंह बेदी ने कहा बरही विधानसभा कांग्रेस की सीट रही है और कांग्रेस की ही रहेगी. अकेला यादव को पूरा समर्थन मिल रहा है. झामुमो व राजद के स्टार प्रचारक अकेला यादव के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.
चुनावी रणनीति के तहत कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर निजामुद्दीन अंसारी को विधानसभा का प्रवक्ता, हरि गुप्ता बरही प्रखंड, मंटू यादव चौपारण प्रखंड, अनिल मेहता पदमा प्रखंड व राजकुमार यादव को चंदवारा प्रखंड का संयोजक बनाये गये गये हैं. बूथ मैनेजमेंट को ठीक किया जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर गठबंधन के सभी दलों के 55 कार्यकर्ता तैनात किये जायेंगे.
झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि उनके कार्यकर्ता सभी बूथों पर अकेला यादव के लिए काम करेंगे. मौके पर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तोखन रविदास, इकबाल रजा, हरी गुप्ता, वारिस अली, अब्दुल जलील, निजामुद्दीन अंसारी मौजूद थे.