हजारीबाग : हजारीबाग शहर के इंद्रपुरी-नवाबगंज रोड स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला से 2.15 लाख रुपये की छिनतई की घटना घटी. मामले को लेकर भुक्तभोगी महिला सिंघानी गांव निवासी मनीषा देवी (पति-अवधेश सिंह) ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलने पर सदर व लौहसिंघना पुलिस पहुंची.
पुलिस ने लक्ष्मी पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. मनीषा ने पुलिस को बताया कि वह एसबीआइ मुख्य ब्रांच से दो लाख रुपये को निकासी कर टोटो रिक्शा से इंद्रपुरी चौक जा रही थी. इसी दौरान पल्सर बाइक से दो युवक पहुंचे और चलते हुए रिक्शा से उसके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन फरार हो गये. बैग में कुल 2.15 लाख रुपये थे. लौहसिंघना थाना प्रभारी राजकुमार साह और सदर पुलिस भुक्तभोगी महिला और चालक को साथ लेकर थाना पहुंची. पुलिस रिक्शा चालक से पूछताछ कर रही है. वहीं नवाबगंज रोड स्थित कई दुकानदारों से भी पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने उस समय मार्ग से गुजर रहे सभी मोटरसाइकिल सवारियों की पहचान भी करायी, लेकिन पहचान नहीं हो पायी.