17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभावि के शिक्षक व शोध छात्रों को एजीबीजे सम्मेलन में मिला अवार्ड

हजारीबाग : भूगोल वेत्ता संघ एजीबीजे का वार्षिक सम्मेलन मगध विवि बोधगया में हुआ. इसमें विभावि के भूगोल विभाग एवं शोधकर्ता शामिल हुये. यहां कई पुस्तकों का विमोचन हुआ. विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र पढ़े. सम्मेलन में विभावि के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड समेत विभावि का नाम रौशन किया. दो दिनों तक चले […]

हजारीबाग : भूगोल वेत्ता संघ एजीबीजे का वार्षिक सम्मेलन मगध विवि बोधगया में हुआ. इसमें विभावि के भूगोल विभाग एवं शोधकर्ता शामिल हुये. यहां कई पुस्तकों का विमोचन हुआ. विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र पढ़े. सम्मेलन में विभावि के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड समेत विभावि का नाम रौशन किया.

दो दिनों तक चले सम्मेलन में बिहार और झारखंड के कई विवि के भूगोल वेत्ता और शोध छात्र शामिल हुये. भूगोल के विभिन्न क्षेत्रों बेहतर काम करनेवाले छह शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच यंग ज्यॉग्राफर अवार्ड, विद्यासागर यादव इमर्जिंग ज्यॉग्राफर अवार्ड का वितरण किया गया. इनमें पांच पुरस्कार विभावि को मिला. पुरस्कार प्राप्त करनेवाले विभावि के शाहिना परवीन खान, कृति कुमारी, दीनानाथ ठाकुर, ब्रजेश कुमार सिंह और गौतम कुमार सिंह हैं.

साथ ही डॉ सरोज कुमार सिंह की पुस्तक समकालीन शोध विधियां एवं उनका प्रयोग और केबीडब्ल्यू कॉलेज हजारीबाग डॉ सरिता कुमारी एवं कुमारी पल्लवी की पुस्तक पर्यावरणीय भूगोल का विमोचन हुआ. सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत करनेवाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ रंजीत कुमार दास, डॉ सुबोध कुमार दास, ग्लोरिया ग्रेस होरो, बंधन उरांव एवं विश्वजीत कुशवाहा शामिल हैं. प्रो अमन कुमार सिन्हा, डॉ कमला प्रसाद एवं डॉ सरोज सिंह ने सम्मेलन के कई सत्र का संचालन किया. एजीबीजे का अगला सम्मेलन तिलका मांझी विवि भागलपुर में पांच एवं छह दिसंबर 2020 में होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel