हजारीबाग : बड़कागांव बीडीओ राकेश कुमार और उनकी पत्नी की ओर से नौकरानी के साथ मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी की जानकारी राज्य सरकार को दे दी गयी है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने नौकरानी के साथ मारपीट को लेकर टीम गठित की थी. अपर समाहर्ता के नेतृत्व में टीम ने जांच रिपोर्ट में बीडीओ दंपती को दोषी पाया है.
सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार की जांच रिपोर्ट छह अक्तूबर को डीसी को सौंपी जायेगी. इधर, डीसी ने कहा कि सिविल सर्जन की रिपोर्ट आते ही सरकार को जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट सौंपी जायेगी. डीसी के अनुसार राज्य सरकार से निर्देश के बाद बीडीओ के निलंबन की कार्रवाई हो सकती है.