हजारीबाग :नगर भवन में 58 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गये. जिप अध्यक्ष सुशीला देवी एवं बरही विधायक मनोज यादव ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी लुधी कुमारी समेत शिक्षा विभाग के कर्मी व बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. 50 हिंदी शिक्षक, दो भूगोल एवं तीन अंग्रेजी के शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिये गये.
बरही विधायक मनोज यादव ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से करें. श्री यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना कल्याणकारी योजना है. गरीबों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड नहीं रहने पर आय प्रमाण पत्र के माध्यम से लाभ ले सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा साथ-साथ चलता है.