हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के तीन सदस्यों को इचाक के फरका जंगल से गिरफ्तार किया है. वहीं एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपियों में गिरिडीह के बेंगाबाद के सोनबाद गांव निवासी अरुण मंडल उर्फ रंजीत (पिता-लाटो मंडल), पदमा के दोनायकला निवासी भीम कुमार जायसवाल उर्फ करण (पिता-स्व फागुनी साव जायसवाल) और चतरा अंतर्गत लावालौंग के लुटू गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ सौरव (पिता-करण गंझू) का नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कारबाइन के साथ टीपीसी के तीन उग्रवादी हुए गिरफ्तार
हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के तीन सदस्यों को इचाक के फरका जंगल से गिरफ्तार किया है. वहीं एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपियों में गिरिडीह के बेंगाबाद के सोनबाद गांव निवासी अरुण मंडल उर्फ रंजीत (पिता-लाटो मंडल), पदमा के दोनायकला निवासी भीम कुमार जायसवाल उर्फ करण […]
हथियार के साथ नकद भी मिले: पकड़े गये उग्रवादियों के पास से दो देसी कारबाइन, दो कारतूस, नकद 13 हजार रुपये व छह मोबाइल बरामद किये गये हैं. अरुण मंडल का दारू थाना क्षेत्र के जरगा गांव की महिला मसोमात पूनम उर्फ लखिया से नजदीकी संबंध था. अरुण दारू थाना कांड संख्या 15-19 धारा 302, 201- 34 के मामले में भी आरोपी है. उस पर 11 मार्च 2019 को बैजनाथ महतो का अपहरण कर हत्या का आरोप है. पुलिस अनुसंधान में पाया कि महिला ने बैजनाथ की हत्या में अरुण का सहयोग किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement