– मैं सालों भर जनता के हर सुख दुख में शामिल हुआ हूं : भुनेश्वर प्रसाद मेहता
बड़कागांव : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाकपा उम्मीदवार भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने बड़खा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चुनावी जनसंपर्क किया. श्री मेहता एवं उनके साथ दर्जनों की टोली ने बड़कागांव प्रखंड के हरली, सांड, बिश्रामपुर पिपराडीह, शिवाडीह समेत दर्जनों गांवों का चुनावी दौरा किया.
मेहता ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान मेहता ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने ग्रामीणों से कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से बाहरी उम्मीदवार को भगाना है, तभी हजारीबाग का अस्तित्व बचेगा. बहुत दिनों तक हजारीबाग की जनता बाहरी उम्मीदवार को झेल चुकी है, इसलिए बाहरी उम्मीदवार को भगाओ और हजारीबाग को बचाओ.
पूर्व सांसद सह भाकपा प्रत्याशी भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि मैं सालों भर अपने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करता रहा हूं और जनता की समस्या को सुलझाता रहा हूं. किसानों, मजदूरों और गरीबों के हक और अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन करता रहा हूं. इसलिए मैं हजारीबाग की जनता से वोट मांग रहा हूं.
उन्होंने यह भी कहा कि देश में बेरोजगारी की संख्या बढ़ गयी है. महंगाई बढ़ गयी है. इसकी समाधान के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को सहयोग करें. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा सबकी भलाई सोचती है. उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एक तरफ धनबल हैं तो दूसरी तरफ जन बल है. मेरे पास जन बल है. मेरे साथ जनता की ताकत है और जनता ही मुझे जीत दिलायेगी. मौके पर सोहन लाल मेहता, लखींद्र महतो, योगेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.