कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना में तीन अलग अलग मामले दर्ज कराये गये है. इसमें लुपुंग गांव के दीपू कुमार दास ने चोरी व मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के संतोष कुमार दास, सोमर दास, रोहित दास, यशोदा देवी व वसंती देवी को आरोपी बनाया है.
उसी गांव के यशोदा देवी ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें दिलीप कुमार रविदास, दीपू रविदास व अन्य महिलाओं के नाम शामिल है. सारूगारू गांव के हरिकृष्ण मोहन राय ने लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. इसमें गिद्धौर चतरा के दीपक कुमार, आकाश कुमार व नेपाली दांगी को आरोपी बनाया है. कटकमसांडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.