24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग, गिरिडीह व बोकारो के किसानों के खेतों तक पहुंचेगा पानी

34 साल बाद पूरा होगा किसानों का सपना हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विष्णुगढ बनासो कोनार सिंचाई परियोजना से हजारीबाग, गिरिडीह एवं बोकारो जिले के किसानों के खेतों तक जल्द ही पानी पहुंचेगा. लंबे संघर्ष के बाद कोनार सिंचाई परियोजना टनेल निर्माण के कार्य को पूरा किया गया. उम्मीद की जा रही है कि […]

34 साल बाद पूरा होगा किसानों का सपना

हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विष्णुगढ बनासो कोनार सिंचाई परियोजना से हजारीबाग, गिरिडीह एवं बोकारो जिले के किसानों के खेतों तक जल्द ही पानी पहुंचेगा. लंबे संघर्ष के बाद कोनार सिंचाई परियोजना टनेल निर्माण के कार्य को पूरा किया गया. उम्मीद की जा रही है कि किसानों को इसी वर्ष खरीफ फसल के लिए खेतों में पानी मिल पायेगा. शुरुआत में 50 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों के खेतों में पहली बार पानी पहुंचेगा. इसके लिए लगातार जल संसाधन विभाग कोनार सिंचाई परियोजना टनेल निर्माण कार्य का निरीक्षण में जुटा है.
किसानों को मिलेगा लाभ: कोनार सिंचाई परियोजना टनेल से हजारीबाग के अलावा गिरिडीह एवं बोकारो जिले में शुरुआती तौर पर 70 किमी तक किसानों के खेतों तक पानी ले जाने की योजना है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से किसानों को लाभ मिलेगा. बिहार सरकार के समय वर्ष 1984 में कोनार सिंचाई परियोजना की शुरुआत हुई थी. निर्माण कार्य में 34 वर्ष से अधिक समय लग गये. टनेल का निर्माण कार्य अब भी जारी है. सिंचाई परियोजना के निर्माण में सरकार ने अब तक 60 करोड़ की राशि खर्च की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें