लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा हजारीबाग में चुनावी तापमान
Advertisement
झंडा, बैनर व होर्डिंग से पटा शहर
लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा हजारीबाग में चुनावी तापमान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर रामगढ़ में हार्दिक के कार्यक्रम में भी जुटे कार्यकर्ता हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 17 फरवरी को हजारीबाग के गांधी मैदान में होगी. इससे पहले 14 फरवरी को […]
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
रामगढ़ में हार्दिक के कार्यक्रम में भी जुटे कार्यकर्ता
हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 17 फरवरी को हजारीबाग के गांधी मैदान में होगी. इससे पहले 14 फरवरी को हार्दिक पटेल की संविधान व सहिष्णुता बचाओ महासभा रामगढ़ फुटबॉल मैदान में होगी. भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं.
वहीं महागठबंधन हार्दिक पटेल की महासभा को लेकर तैयारी में जुट गयी है. दोनों कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग तैयारी हो रही है. शहर में होर्डिंग व झंडा लगाने की होड़ भी बढ़ गयी है. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग के विकास मॉडल से प्रधानमंत्री काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद हजारीबाग में कार्यक्रम दिया.
वहीं हार्दिक पटेल के कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस नेता शिवलाल महतो ने कहा कि हार्दिक पटेल के कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दुमका से बदलकर हजारीबाग किया गया. बहरहाल भाजपा और कांग्रेस कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच जनाधार मजबूत बनाने में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement