।। संजय सागर ।।
* क्या कहना है किसानों का
किसान मनोहर प्रसाद दांगी एंव शंकर प्रसाद दांगी,राजेंद्र महतो,अजित महतो,दीपक महतो ने बताया कि अभी दैनिक बाजार में इन दिनों सब्जियों के भाव में भारी गिरावट हो गई हैं. किसानों को सब्जियों का मूलधन भी नहीं निकल पा रहा है. सब्जियों के भाव में गिरावट के कारण किसान अपने सब्जियों को ओने पौने दाम में बेचने को मजबूर रहे है.
* गोभी लगे खेत में हल जोतना पड़ा
कृष्णा महतो ने बताया कि वो 10 कठा में फूलगोभी की खेती की है, लेकिन दाम कम होने से उनका रात का नींद गायब हो गया है. वहीं सेवा एवं मेवा महतो ने दाम कम होने से परेशान अपने फूलगोभी के खेत पर ट्रैक्टर चलवा दिया. किसानों का कहना है कि उनके लागत मूल्य भी नहीं लौट रहे हैं. किसान मनोहर प्रसाद,शंकर महतो,दीपक महतो,रूपू महतो,झमन महतो सब्जियों के दाम नहीं मिलने के कारण कर्ज में डूब गये हैं.
* सब्जियों के भाव
किसान मिथिलेश कुमार ने जानकारी दी है कि बड़कागांव दैनिक बाजार में सब्जियों का भाव थोक एवं खुदरा के मूल्य प्रति किलो.
बंधा गोभी-फूलगोभी थोक 3 रुपये एवं खुदरा 5 रुपये
टमाटर थोक 4 रुपये और खुदरा 6 रुपये
मटर थोक 12 रुपये और खुदरा 15 रुपये
बैगन थोक 6 रुपये और खुदरा 10 रुपये
गाजर थोक 6 रुपये और खुदरा 10 रुपये
हरी मिर्च थोक 30 रुपये और खुदरा 40 रुपये
प्याज थोक 10 रुपये और खुदरा 12 रुपये
लहसुन थोक 25 रुपये और खुदरा 30 रुपये
अदरक थोक 80 रुपये और खुदरा 120
मुली थोक 5 रुपये और खुदरा 10 रुपये
धनिया पत्ता थोक 25 रुपये और खुदरा 30 रुपये.