Advertisement
हजारीबाग : एनएसपीएम सुप्रीमो उमेश समेत दो गिरफ्तार, कारबाइन, राइफल, दो पिस्टल, वॉकी-टॉकी व पांच मोबाइल बरामद
हजारीबाग : उग्रवादी संगठन एनएसपीएम के सुप्रीमो सहित दो उग्रवादियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चकचुको गांव निवासी उमेश पांडेय उर्फ उमेश दास व लातेहार के मनिका स्थित बाडी गांव निवासी लव सिंह उर्फ अजय शामिल हैं. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक देसी कारबाइन, […]
हजारीबाग : उग्रवादी संगठन एनएसपीएम के सुप्रीमो सहित दो उग्रवादियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चकचुको गांव निवासी उमेश पांडेय उर्फ उमेश दास व लातेहार के मनिका स्थित बाडी गांव निवासी लव सिंह उर्फ अजय शामिल हैं.
पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक देसी कारबाइन, तीन देसी राइफल, दो देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा, वॉकी-टॉकी, पांच मोबाइल, वर्दी-पीठू व पाउच समेत कई सामान बरामद किये गये हैं.
खरना जंगल से पकड़े गये : विष्णुगढ़ एसडीपीओ सहदेव साव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ उग्रवादी विष्णुगढ़ के खरना जंगल में हथियार से लैस होकर पहुंचे हैं और गैस कंपनी के संवेदक एवं कर्मियों की हत्या की योजना बना रहे हैं. वहीं कंपनी के कार्यस्थल पर रखे गाड़ियों व मशीन को जलाने की फिराक में हैं. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आयी.
पुलिस ने जंगल में छापामारी की गयी और उमेश पांडेय और लव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ के अनुसार दोनों आरोपी पलामू के जेल में मिले थे. उमेश पांडेय फरवरी 2018 को जेल से निकला, जिसके बाद लेवी वसूली में जुट गया. संगठन के 8-10 सदस्य फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement